अररिया में एलआईसी एजेंटों ने शुरू की चरणबद्ध आंदोलन
अररिया में लियाफी के आह्वान पर एलआईसी एजेंटों ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया। अभिकर्ता संघ के नेतृत्व में अभिकर्ताओं ने अपने कार्यों से विराम लिया, जिससे कार्यालय में सन्नाटा छा गया। उनकी मुख्य मांगों...
अररिया, संवाददाता लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडियन यानी लियाफी के आह्वान पर भारतीय जीवन बीमा निगम अररिया शाखा के अभिकर्ता संघ के तत्वावधान में सोमवार को एलआईसी एजेंटों ने अपने चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की। इस मौके पर स्थानीय भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय के बाहर अभिकर्ता विश्राम दिवस मनाया गया। दी गई जानकारी के मुताबिक विभिन्न मांगों के समर्थन में आयोजित विश्राम दिवस के मौके पर सभी अभिकर्ता पूरे कार्य अवधि के दौरान व्यवसायिक कार्यो से अलग रहे। नतीजा ये हुआ कि कैश काउंटर सहित पूरे कार्यालय में सन्नाटा छाया रहा। धरना का नेतृत्व अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष सत्य नारायण भारती और शाखा सचिव भरत प्रसाद गुप्ता ने किया। संघ के सचिव गुप्ता ने कहा कि यह आंदोलन पूरे भारत वर्ष के सभी शाखाओं में लियाफी के आह्वान पर जारी है। मांगें नहीं माने जाने तक लाखों अभिकर्ता आंदोलन जारी रखेगें। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अरुण मंडल, संजय यादव, सह सचिव ज़की अख्तर अंसारी, विनोद झा, कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह, मो. नूर आलम, मो आफाक आलम, गुड्डू झा, रिंकू यादव, निर्मल दास, धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता, रंजीत सिंह, मिलान साह, रत्नेश्वर लाल दास, त्रिलोकानंद ठाकुर, राजीव राय, दिलीप दास, विकाश झा, विकास कुमार, चंद्र किशोर उपाध्याय, चंद्र नाथ झा, विकाश यादव, सुनील वर्मा, बीरेंद्र गुप्ता, विश्वेश भारती, कार्तिक नाथ झा, रंजीत कुमार, प्रेम नाथ मिश्रा, प्रणव राय, नंदकिशोर पंडित, कमलेश कुमार साह, घनश्याम मंडल, वीरेंद्र झा, रामदेव प्रसाद सिंह, कपिल झा, दिलीप कुमार, बेदानंद यादव, अनिरुद्ध मिश्रा सहित दर्जनों अन्य अभिकर्ता मौजूद थे।
मुख्य मांगे: क्लॉ बैक क्लॉज को वापस ले, न्यूनतम बीमा राशि में वृद्धि, प्रवेश के समय आयु में कमी, प्रीमियम दरों में वृद्धि, पॉलिसी पर बोनस बढ़ाना,पॉलिसी का प्रीमियम लेट से जमा होने पर बिलंब शुल्क पर से जीएसटी वापस लेना और पुराने कमीशन को यथावत रखना आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।