सीएमओ से लेकर डीएम व एसपी को आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार
अररिया के वार्ड 25 के निवासी शहबाज उर्फ कासो ने भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनकी मां ने 1958 में जमीन खरीदी थी, लेकिन अब जमीन मालिक का पोता नकली दस्तावेज के माध्यम से कब्जा करने की कोशिश...
अररिया,निज संवाददाता शहर के वार्ड संख्या 25 निवासी पेट्रोल पंप के मालिक शहबाज उर्फ कासो ने सीएमओ, डीएम व एसपी को आवेदन देकर भूमाफिया पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने अधिकारियों को दिये आवेदन में कहा है कि वर्ष 1958 में उनकी मां ने सात डिसमिल जमीन खरीद की थी।वे लोग उस जमीन पर घर मकान बनाकर सालों से रहते आ रहे हैं। लेकिन जमीन मालिक का पोता पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले में एक नकली हिब्बानामा बनाकर भूमाफिया की मदद से जमीन पर कब्जा करना चाहता है। उन्होंने बताया कि बीते 30 दिसंबर की शाम में जमीन मालिक का पोता सैकड़ों की संख्या में लोगों को लाकर जमीन को कब्जा करने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने एक कमरे में बंद कर किसी तरह जान बचायी। इसके बाद उन्होंने डायल 112 को फोन किया और स्थानीय लोग जब पहुंचे तब भूमाफिया लोग वहां से भाग निकले। उन्होंने कहा कि इस मामले में नगर थाना में आवेदन भी दिया लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है।उन्होंने सीएमओ को ई मेल से भेजे आवेदन में कहा है कि वे 61 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक है और कई बीमारी से ग्रसित है। ऐसे में जमीन मालिक का पोता भूमाफिया की मदद से उन्हें परेशान कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने पुलिस प्रशासन से भूमाफिया पर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की छानबीन कर कार्रवाई की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।