Hindi NewsBihar NewsAraria NewsKursakanta Police Seize Five Cattle and Arrest Driver During Vehicle Check

चैकिंग के दौरान मैजिक से ले जा रहे पांच मवेशी जब्त, चालक धराया

कुर्साकांटा पुलिस ने कमलदाहा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक मैजिक से ले जा रहे पांच मवेशियों को जब्त किया। चालक रेहान को गिरफ्तार किया गया, जिसने पशु परिवहन के लिए कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किए। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 30 Dec 2024 12:12 AM
share Share
Follow Us on

कुर्साकांटा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कमलदाहा चौक पर की कार्रवाई गिरफ्तार चालक जोकीहाट थाना क्षेत्र के भगवानपुर बैरगाछी निवासी

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि

कुर्साकांटा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कमलदाहा चौक पर मैजिक से ले जा रहे पांच मवेशी को जब्त किया है। इसके साथ ही चालक को भी गिरफ्तार किया है। थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि दारोगा महेश यादव पुलिस बल को लेकर कमलदाहा चौक पर वाहन चेकिंग कर रहा था। इस क्रम में कुआड़ी की ओर से एक मैजिक आ रहा था। पुलिस को देखकर मैजिक चालिक तेज रफ्तार से भगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल के सहयोग से वाहन को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर पांच मवेशी निर्दयतापूर्वक वाहन में बंधा मिला। इनमें तीन गाय, एक बैल व एक बछड़ा शामिल है। चालक से पशु परिवहन अनुमति पत्र एवं पशु क्रय रसीद मांगने पर कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। सभी मवेशी को कमलदाहा अड़गड़ा में रखा गया है। वहीं जोकीहाट थाना क्षेत्र के भगवानपुर बैरगाछी वार्ड संख्या तीन निवासी मो वाजुद्दीन के पुत्र रेहान को बांड बना कर छोड़ दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें