Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाKursakanta Cleaning work completed in primary schools

कुर्साकांटा: प्राथमिक विद्यालयों में साफ सफाई का काम पूरा

कुर्साकांटा। निज प्रतिनिधि प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक का संचालन एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 27 Feb 2021 04:42 AM
share Share

कुर्साकांटा। निज प्रतिनिधि

प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक का संचालन एक मार्च से शुरू होना है। इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शुक्रवार को करीब 11 बजे जब संवाददाता ने प्राथमिक विद्यालय बखरी मिलीक की पड़ताल की तो वहां शिक्षक मौजूद मिले। विद्यालय व कक्षा साफ सुथरा नजर आ रहा था। बताया गया कि सोमवार को प्राथमिक कक्षा की पढ़ाई शुरू होनी है इसलिए हमलोग पहले से तैयार हैं। करीब साढे़ 11 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय हत्ता बखरी पहुंचा तो दखा कि कक्षा छह से आठ तक के बच्चे कक्षा में उपस्थित थे। शिक्षक व शिक्षकाए बच्चों को पढ़ा रहे थे। यहां भी ठीक ठाक था। बीईओ शिव नारायण सुमन ने बताया कि एक मार्च से विद्यालय खुल जाऐंगे। इसके लिए विद्यालय की साफ सफाई कर ली गई है। बच्चों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन के लिए प्राधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें