कुर्साकांटा : सात पैक्स अध्यक्ष के लिए 20 उम्मीदवार
कुर्साकांटा। निज प्रतिनिधि 15 फरवरी को होने वाले अध्यक्ष व कार्यकारणी सदस्य पद के...
कुर्साकांटा। निज प्रतिनिधि
15 फरवरी को होने वाले अध्यक्ष व कार्यकारणी सदस्य पद के लिए नाम वापसी का काम शनिवार को पूरा कर लिया गया है। अध्यक्ष पद के लिए रहटमीना पैक्स से दो अभ्यर्थी ने अपना अपना नाम वापस लिया है। इस प्रकार रहटमीना से दो उम्मीदवार चुनावी दंगल में रह गये हैं। अब सात पैक्स के लिए 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गया है। आरओ सह बीडीओ मधु कुमारी ने बताया कि नौ पैक्स के लिए चुनाव होना था। पहुंसी व लक्ष्मीपुर में अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गया है। रहटमीना से अशोक यादव व अनिल मंडल नाम वापस लिये हंै। सात पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे। उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है। अब लैलोखर से चार, हरिरा से तीन, शंकरपुर से तीन, सौरगांव से दो, डुमरिया से चार, रहटमीना से दो, जागीर परासी से दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।