Hindi NewsBihar NewsAraria NewsKumbh Special Train Stands Idle at Farbisganj Station Amidst Passenger Chaos

सीट को लेकर महाकुंभ यात्रियों में मारामारी, मुंह चिढा रहा कुंभ स्पेशल ट्रेन

फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर जोगबनी-टूंडला महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पिछले पांच दिनों से यात्रियों को परेशान कर रही है। जबकि कुंभ स्नान के लिए यात्रियों की भीड़ है, इस ट्रेन को बिना चलाए प्लेटफार्म पर खड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 23 Feb 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
सीट को लेकर महाकुंभ यात्रियों में मारामारी, मुंह चिढा रहा कुंभ स्पेशल ट्रेन

लोगों ने कहा: यह ट्रेन कुंभ यात्रियों को लेकर जल्द लगावे फेरा फारबिसगंज, निज संवाददाता।

फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी जोगबनी-टूंडला महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पिछले पांच दिनों से यात्रियों का मुंह चिढा रहा है। जबकि सीमांचल में सीट को लेकर महाकुंभ यात्रियों में मारापारी है। यात्रियों के बीच सिर फुटव्वल जारी है। लोग इस बात से हैरान है कि जहां एक ओर कुंभ स्नान को लेकर प्रयागराज जाने के लिए खासकर जोगबनी से आनंद विहार जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं होती है वहीं दूसरी ओर महाकुंभ स्पेशल ट्रेन को यात्रियों को मुंह चिढ़ाने के लिए प्लेटफार्म पर खड़ी कर दी गई है । बता दे सरकार द्वारा महाकुंभ यात्रियों की हो रही भीड़ एवं सुविधा को लेकर एक जोड़ी जोगबनी टूंडला स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया था मगर एक ट्रिप जाने के बाद पिछले पांच दिनों से यह ट्रेन ट्रैक पर लगी हुई है। जब भी महाकुंभ यात्री रेलवे स्टेशन पर आते हैं उनका ध्यान बरबस प्लेटफार्म पर लगी कुंभ स्पेशल ट्रेन पर चली जाती है। कई यात्री तो सीट भी खोजने लगते हैं मगर तब उन्हें पता चलता है कि न ही तो इस ट्रेन के डब्बे खुलेंगे नहीं ट्रेन खुलने वाली है । इस संबंध में रेल से जुड़े बछराज राखेचा, विनोद सरावगी, चंदन भगत, राकेश रोशन, रमेश सिंह ने बताया कि इस मामले पर डीआरएम सहित अन्य अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करवाया गया है। तथा इस स्पेशल ट्रेन को चलाने की मांग की गई है । वहीं कांग्रेस नेता करण कुमार पप्पू, भाजपा नगर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार साह उर्फ मिंटू, राजद नेता बिलाल अली, वार्ड पार्षद इरशाद सिद्दीकी, रामकुमार भगत आदि ने कहा कि सिर्फ एक दिनों के लिए स्पेशल ट्रेन दिया जाना उचित नहीं है । कम से कम 26 फरवरी तक इस स्पेशल ट्रेन को नियमित करने की जरूरत है । जहां एक तरफ महाकुंभ यात्रियों को प्रयागराज के लिए जगह नहीं मिल रही है वहीं जगह को लेकर प्रतिदिन हो हंगामा होता है , वही इस महाकुंभ स्पेशल ट्रेन को स्टेशन पर खड़ा कर लोगों का मुंह चिढ़ाना उचित नहीं है । रेल प्रशासन अभिलंब इस ट्रेन का परिचालन शुरू करें।

कहते हैं अधिकारी-

फारबिसगंज स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा ने बताया कि जब तक मुख्यालय एवं उच्च अधिकारियों का निर्देश प्राप्त नहीं होता तब तक इस महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन संभव नहीं है । परिस्थितियों से प्रतिदिन उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है । इस ट्रेन के चलने से सीमांचल जैसे ट्रेन पर महाकुंभ यात्रियों का दबाव घटेगा मगर फिलहाल ऐसा कोई निर्देश नहीं है तथा मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें