Hindi NewsBihar NewsAraria NewsKuadi Police Raids Pharmacy Arrests Drug Dealer for Selling Banned Codeine Cough Syrup

55 बोतल कोडिनयुक्त कफ सीरप व 240 पीस नशीली टेबलेट बरामद

कुआड़ी पुलिस ने शनिवार को दवा दुकान में छापेमारी कर प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरफ और नशीली टेबलेट बरामद की। दवा दुकानदार मुनचुन ततमा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की कार्रवाई से अन्य दुकानदारों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 23 Feb 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
55 बोतल कोडिनयुक्त कफ सीरप व 240 पीस नशीली टेबलेट बरामद

कुआड़ी के दवा दुकान में छापेमारी में कुआड़ी पुलिस को मिली सफलता दवा दुकानदार गिरफ्तार, पूछताछ के बाद भेजे गये न्यायिक हिरासत अररिया

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि

कुआड़ी पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना पर दवा दुकान में छापेमारी कर बड़ी में प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरफ एवं प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बरामद करने में सफलता पाई है। इस दौरान पुलिस ने दवा दुकानदार मुनचुन ततमा को हिरासत में लिया। पुलिस के इस कार्रवाई से प्रतिबंधित दवा बेचने वाले दुकानदारों में हडकंप मच गया है। थानेदार रौशन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि देवीका मेडिकल दवा दुकान में प्रतिबंधित कफ सिरफ व प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बेचा जा रहा है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर बताये गये कुआड़ी बाजार स्थित दवा दुकान में छापेमारी की गई तो दुकान से 55 बोतल प्रतिबंधित कोडियनयुक्त कफ सिरफ व 240 प्रतिबंधित टेबलेट जब्त किया गया है। दवा दुकानदार कुआड़ी वार्ड संख्या पांच निवासी मुनचुन ततमा पिता देव नारायण दास बताया जाता है। इस कार्रवाई में दारोगा पंकज कुमार शर्मा, दारोगा संजय कुमार आजाद, गृह रक्षक हीरा कुमार सिंह, बिनोद उरांग शामिल थे। थानेदार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर दवा दुकानदार मुनचुन ततमा का न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें