खगड़िया: स्कूलों में नामांकन पखवाड़ा 15 अप्रैल तक
खगड़िया में स्कूलों में नामांकन पखवाड़ा 15 अप्रैल तक मनाया जा रहा है। इस दौरान विशेष व्यवस्था की गई है ताकि बच्चों का नामांकन सुगम हो सके। डीईओ ने कहा कि सभी स्कूलों में सुविधाएं उपलब्ध रखने का निर्देश...
Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 8 April 2025 05:47 PM

खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले के स्कूलों में नामांकन पखवाड़ा आगामी 15 अप्रैल तक मनाया जा रहा है। इस दौरान स्कूलों में बच्चों की नामांकन पर विशेष व्यवस्था की गई है। स्कूलों में बेहतर सुविधा के साथ नामांकन के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। डीईओ ने बताया कि नामांकन पखवाड़ा के तहत 15 अप्रैल तक बच्चों का नामांकन को लेकर खास तैयारी की गई है। नामांकन को अभियान के रूप में लिया जा रहा है। स्कूलों में सभी जरूरत की सुविधा उपलब्ध रखने का निर्देश पहले ही हेडमास्टरों को दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।