खगड़िया: राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्र- छात्राओं ने किया एकदिवसीय औद्योगिक भ्रमण
खगड़िया के राजकीय पॉलिटेक्निक के असैनिक अभियंत्रण के छात्रों ने लीप एग्री लॉजिस्टिक्स कंपनी में औद्योगिक भ्रमण किया। छात्रों को कृषि भंडारण, लॉजिस्टिक्स और कंस्ट्रक्शन से जुड़ी जानकारियाँ मिलीं।...
खगड़िया । एक प्रतिनिधि राजकीय पॉलिटेक्निक, खगड़िया के असैनिक अभियंत्रण शाखा के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र- छात्राओं का लीप एग्री लॉजिस्टिक्स खगड़िया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सोमवार को एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण कराया गया l लीप भारत की अग्रणी कृषि भंडारण और लॉजिस्टिक्स कंपनियों में से एक है। इस कंपनी का उद्देश्य खेत से लेकर व्यवसाय तक अनाज आपूर्ति श्रृंखला को जोड़ना और खुद को एक मजबूत कृषि-साइलो और लॉजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म में बदलना है। इस कंपनी के कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा है। जिसमें छात्र व छात्राओं को कंस्ट्रक्शन से जुड़ी जानकारियां दी गई l कंपनी के प्रोजेक्ट इंजीनियर द्वारा कंपनी में प्रत्येक इकाई की कार्य प्रणाली से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया। छात्र-छात्राओं को कंपनी में प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई l छात्र छात्राओं को इस औद्योगिक भ्रमण से काफी कुछ प्रैक्टिकल जानकारी सीखने को मिली l छात्र- छात्राएं इस औद्योगिक भ्रमण से काफी खुश दिखे और वे प्राचार्य से आने वाले दिनों में ऐसी औद्योगिक भ्रमण करवाने का अनुरोध किया है l संस्थान के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने इस औद्योगिक भ्रमण को लेकर बताया कि ऐसे औद्योगिक भ्रमण से छात्र- छात्राओं के प्रैक्टिकल नॉलेज में वृद्धि होती है। कंपनी की कार्यशैली से छात्र-छात्राएं अवगत होते हैं और इससे काम को लेकर आत्मविश्वास बढ़ता है l इस मौके पर असैनिक अभियंत्रण शाखा की विभागाध्यक्षा जूली कुमारी,नीतीश कुमार,सत्यम प्रकाश एवं दीपक कुमार उपस्थित थेl
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।