खगड़िया: एएनएम की बैठक में टीबी व ड़ेंगू मरीजों को चिन्हित करने का दिया निर्देश
खगड़िया के मानसी पीएचसी में मंगलवार को एएनएम की बैठक आयोजित की गई। डॉ ब्रजनंदन पासवान ने टीबी और डेंगू मरीजों की पहचान करने का निर्देश दिया। अस्पताल में जांच की सुविधाएं उपलब्ध हैं। आशा द्वारा बच्चों...
खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के मानसी पीएचसी में मंगलवार को आयोजित एएनएम की बैठक में टीबी व ड़ेंगू मरीजों को चिन्हित करने का निर्देश डॉ ब्रजनंदन पासवान ने दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जांच की सुविधा उपलब्ध है। वही उन्होंने कहा कि आशा द्वारा टीकाकरण के लिए बच्चों का सर्वे किया गया है। एएनएम सर्वे की 10 फीसदी रिपोर्ट की जांच करें। वही आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने का निर्देश दिया। जिससे योग्य अभ्यर्थी इसका लाभ ले सके। इस अवसर पर बीएचएम धर्मेन्द्र कुमार, बीसीएम सचिन कुमार, स्वास्थ्य प्रशिक्षक प्रमोद कुमार, प्रोग्राम कॉर्डिनेटर पीएसआई प्रियंका कुमारी, एएनएम धर्मशीला, सुलेखा कुमारी, रेखा कुमारी आदि मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।