जमुई: होनहारों की सफलता पर किया सम्मानित
झाझा के काली गुप्ता के परिवार के लिए बीता एक साल भाग्यशाली रहा है। कपड़े की दुकान चलाने वाले काली गुप्ता की तीनों औलादें सरकारी नौकरी पाने में सफल रही हैं। इस सफलता पर झाझा के बीईईओ और ज्ञान निकेतन...
झाझा । निज संवाददाता भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है, यह कहावत झाझा के काली प्र. गुप्ता के परिवार के लिए यथार्थ बन गई दिख रही है। झाझा नगर के जेसी साव रोड में कपड़े की एक छोटी दुकान चलाने वाले बाबूबांक निवासी काली गुप्ता-रेखा देवी के लिए बीता करीब एक साल उनका भाग बदल देने वाला रहा है। किस्मत ने मानों कुछ ऐसा उछाल मारा कि कपड़े की दुकान के पूर्व कपड़ों की फेरी का काम करके अपने बच्चों को पढ़ाने वाले काली गुप्ता की सभी तीनों औलादें बीते करीब एक साल के दौरान सरकारी सेवा का सौभाग्य पाने में सफल रही हैं। उक्त होनहारों की सफलता पर झाझा के बीईईओ एवं ज्ञान निकेतन स्कूल ने भी उन्हें सम्मानित किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।