फुलबाड़ी को हराकर काली बाजार अररिया ने कप पर जमाया कब्जा
पटेगना। एक संवाददाता एफसीसी फुलबाड़ी के तत्वावधान में आयोजित भव्य 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का...
पटेगना। एक संवाददाता
एफसीसी फुलबाड़ी के तत्वावधान में आयोजित भव्य 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मुकाबला काली बाजार अररिया व एफसीसी फुलबाड़ी के बीच खेला गया जिसमें काली बाजार अररिया की टीम 32 रन से विजयी हुए। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते अररिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 202 रन बनाए। जबाब में उतरी फुलबाड़ी की टीम छह विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी तथा काली बाजार अररिया की टीम 32 रन से सीरीज अपने नाम किया। सर्वाधिक 74 रनों की धुंआधार बल्लेबाजी व तीन विकेट चटकाने वाले अररिया टीम के सूरज झा को मैन ऑफ द मैच दिया गया जबकि पूरे सीरीज में सबसे अधिक नाबाद 294 रन बनाने वाले एफसीसी फुलबाड़ी के आदित्य झा ने मैन ऑफ द सीरीज पर कब्जा जमाया। इस दौरान अंपायर की भूमिका में कमलेश चौधरी व भुवन मिश्र जबकि कॉमेंटेटर के रूप में रौशन भारद्वाज, आशीष चौधरी तथा प्रवीण चौधरी उर्फ ठक्कन ने अपना योगदान दिया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में अध्यक्ष चंद्रानंद चौधरी, सचिव विनोदानंद मिश्र, शैलेन्द्र चौधरी, संजीव झा, विभाषचंद्र चौधरी, सुबोध चौधरी, प्रवीण चौधरी, सुमन झा, धीरेंद्र चौधरी, रोहित चौधरी, विपिन चौधरी, सुनोज आदि की अहम भूमिका रही। मौके पर दर्जनों जनप्रतिनिधि व गणमान्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।