स्नातक में सात से नौ नवंबर तक नामांकन, मेधा सूची जारी
कुर्साकांटा के केएन डिग्री कॉलेज बखरी में 2024-28 शैक्षणिक सत्र के लिए नामांकन की तिथि समाप्त हो गई है। पूर्णिया विश्वविद्यालय ने मेधा सूची जारी की है। प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज में नामांकन के लिए...
कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि केएन डिग्री कॉलेज बखरी में शैक्षणिक सत्र 2024-28 में कला, विज्ञान व वाणिज्य संकायों के विभिन्न विषयों में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि मंगलवार को समाप्त हो गया है। इसके साथ ही पूर्णिया विश्वविद्यालय ने नामांकन के लिए मेधा सूची प्रकाशित करने के साथ नामांकन की तिथि भी जारी कर दी है। इसके लिए केएन डिग्री कॉलेज बखरी के प्राचार्य को पत्र लिखकर नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. त्रिलोक नाथ झा ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णियां के द्वारा केएन डिग्री कॉलेज बखरी कुर्साकांटा में नामांकन के लिए महाविद्यालय और विषय परिवर्तन के लिए निर्धारित तिथि चार और पांच नवंबर की समाप्ति के बाद मेधा सूची विश्व विद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसके साथ ही नामांकन की तिथि भी जारी कर दी गई है। विद्यार्थी मेधा सूची के आधार पर सात से नौ नवंबर तक नामांकन ले सकते हैं। इसके बाद विद्यार्थी को दोबारा मौका नहीं मिलेगा। प्राचार्य ने बताया कि नामांकन के लिए महाविद्यालय खुली रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।