Hindi NewsBihar NewsAraria NewsJudicial Employees Strike Continues in Farbisganj Court Key Demands Highlighted

चार सूत्री मांगों को लेकर न्यायिक कर्मचारियों का हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

फारबिसगंज व्यवहार न्यायालय के बरामदे पर जारी रही धरना फारबिसगंज, निज संवाददाता। बिहार राज्य

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 18 Jan 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on

फारबिसगंज व्यवहार न्यायालय के बरामदे पर जारी रही धरना फारबिसगंज, निज संवाददाता।

बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर शुक्रवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय के दरवाजे पर दूसरे दिन भी न्यायिक कर्मचारियों ने कलम बंद हड़ताल किया। इस धरना को सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने भी समर्थन दिया। मांगों में मुख्य रूप से वेतन विसंगति को दूर करने ,तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का शीघ्र पदोन्नति करने, शत प्रतिशत अनुकंपा पर बहाली करने तथा स्टेट कैडर लागू करने की मांग प्रमुख था। इस मौके पर कलम बंद हड़तालियों में नाजिर सूरज कुमार, पेशकार सब जज बाल किशन साह, पेशकार मुंसफ मयंक मिलिंद एवं रंजीत कुमार ,राजीव सिंह, संतोष कुमार आजाद, सरवर आजाद सहित अन्य लोग मौजूद थे। इन लोगों ने कहा कि संघ के आह्वान पर पूरे बिहार में यह कार्यक्रम को लागू किया गया है तथा यह आंदोलन जारी रहेगा।

इधर न्यायिक कर्मचारियों के इस आंदोलन के समर्थन में बैठे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता राजेश चंद्र वर्मा सहित अन्य अधिवक्ताओं ने कहा कि इन न्यायिक कर्मचारियों की वाजिब मांग को तत्काल तुरंत मान लिया जाना चाहिए । यह भी कहा कि उनकी मांग जायज है और इस आंदोलन में अधिवक्ताओं का भी पूर्ण समर्थन है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें