Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाJoyful Resumption of Jogbani-Siliguri Train After Three Months

जोगबनी-सिलीगुड़ी ट्रेन हुई चालू,क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर

फारबिसगंज,निज संवाददाता। ...आखिरकार तीन माह से बंद सीमा पार नेपाल से पश्चिम बंगाल

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 2 Nov 2024 01:37 AM
share Share

फारबिसगंज,निज संवाददाता। ...आखिरकार तीन माह से बंद सीमा पार नेपाल से पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली जोगबनी सिलीगुड़ी ट्रेन का शुक्रवार से फिर परिचालन शुरू हो गया। इस ट्रेन के चालू होने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी है। विगत तीन महीने से इस ट्रेन को बंद रखा गया था जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश था । जानकार बताते हैं कि महज पांच महीने में यह ट्रेन यात्रियों के लिए इतना प्रभावी बन गया था कि लोग ट्रेन के बंद होने को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। इस दिशा में शहर के समाज सेवी रमेश सिंह, प्रताप नारायण मंडल,सुधीर सिंह, मुकेश कुमार साह, रामकुमार भगत ,राहिल आदि ने बताया कि यात्रियों के लिए जोगबनी- सिलीगुड़ी ट्रेन बेहद महत्वपूर्ण था। यह न केवल यात्रियों के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है बल्कि यह सीमा पार नेपाल और बंगाल के बीच सेतु का काम करता है। इस ट्रेन से यात्रियों के साथ-साथ व्यावसायिक रिश्ते भी बन गए हैं। ऐसे में इस ट्रेन के पुन: चालू होने से लोगों में खुशी स्वाभाविक है । इन लोगों ने कहा कि ट्रैक के कारण ट्रेन बंद होने की बात कही गयी थी । रेल प्रशासन और सरकार का इस दिशा में सकारात्मक पहल स्वागतयोग्य है। इन लोगों ने कहा कि विभिन्न संगठनों द्वारा भी इस दिशा में एनएफ रेलवे कटिहार मंडल के डीआरएम ,सीनियर डीसीएम सहित अन्य अधिकारियों से इस ट्रेन को समय रहते चालू करने की मांग की जा रही थी।

इधर रेल से सरोकार रखने वाले डीआरयूसीसी सदस्य रहे बछराज राखेचा, विनोद सरावगी ने कहा कि जोगबनी सिलीगुड़ी ट्रेन बहुत कम समय में काफी चर्चित व उपयोगी साबित हो गया था। ऐसे में रेल प्रशासन ने इसके प्रति गंभीरता बरती। इन लोगों ने भी इस दिशा में डीआरएम और सीनियर डीसीएम से भी पहल करने के आग्रह किए थे।

08 मार्च से 31 जुलाई तक चली थी ट्रेन:

बता दें संसदीय चुनाव से ठीक पहले 8 मार्च को जोगबनी सिलीगुड़ी ट्रेन की शुरुआत की गई थी। विगत 8 मार्च से लेकर 31 जुलाई तक इस ट्रेन को नियमित रूप से चलाया गया और उसके बाद इस ट्रेन को आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया गयाबथा।बताया गया था कि सोनोली- सालमारी रूट में सीसीआरएस यानी ट्रैक चेंज करने के कार्य चलने के कारण फिलहाल जोगबनी सिलीगुड़ी ट्रेन को बंद रखा गया है। मगर इस ट्रेन के शुभारंभ नहीं होने से स्थानीय लोग अधीर हो रहे थे और इसके साथ-साथ आक्रोशित भी हो रहे थे।

सीनियर डीसीएम का मिला था आश्वासन

एनएफ रेलवे कटिहार के सीनियर डीसीएम धीरज चंद कलिता ने भी लोगो को आश्वासन देते हुए कहा था कि सोनाली- सालमारी रूट में सीआरएस यानी ट्रैक चेंज कार्य चलने के कारण विगत एक अगस्त से ट्रेन परिचालन को बंद रखा गया है। मेंटेनेंस के कारण भी कई ट्रेनें रुकी हुई है। मालगाड़ी का भी ज्यादा प्रेसर है। जोगबनी-सिलीगुड़ी ट्रेन काफी महत्वपूर्ण है। 31 अक्टूबर तक किसी भी सूरत में इस ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

क्या कहते हैं अधिकारी- फारबिसगंज स्टेशन अधीक्षक मनोज झा ने कहा कि जोगबनी सिलीगुड़ी ट्रेन शुक्रवार से प्रारंभ कर दी गई है। 31 अक्टूबर तक के लिए ट्रेन को रोक दिया गया था जिसे चलाने की मांग कई स्तर से की जा रही थी। मगर अब इस ट्रेन को चालू कर दिया गया जो नियमित रूप से चालू रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें