जोगबनी में ओवरब्रिज बनाने की मांग तेज
जोगबनी रेलवे स्टेशन के दक्षिण भाग में वाशिंग पिट के निर्माण के कारण पूरब से पश्चिम का संपर्क टूट गया है। इससे स्थानीय निवासियों और विद्यार्थियों को स्टेशन आने-जाने में दिक्कतें हो रही हैं। लोगों ने...
जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जोगबनी रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म के दक्षिण भाग पटरी के पूरब पिट लाइन (वाशिंग पिट) निर्माण से पूरब से पश्चिम का संपर्क टूट गया है। पूरब से पश्चिम के लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही है। स्टेशन के दक्षिण पूरब-पश्चिम के लोंगों को स्टेशन आने जाने कठिनाई हो रही है। कॉलेज स्कूल जाने वाले विद्यार्थी को भी रेल की पटरी होते हुए स्टेशन आना जाना पड़ रहा है। जोगबनी नगर परिषद के बड़ी आबादी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के दक्षिण पूरब पश्चिम में अवस्थित है जिन्हें स्टेशन यात्रा करने के लिए स्टेशन आने जाने में बहुत कठिनाई हो रही है। स्थानीय लोगों ने ओवर ब्रिज का मांग डीआरएम कटिहार से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।