एएसआर कप के फाइनल में खेलेगा प्रसिद्ध टेनिस क्रिकेटर करण अंबाला
29 दिसंबर को फारबिसगंज में खेले जा रहे अमन सिंह राजपूत क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में आईएसपीएल के सबसे महंगे टेनिस क्रिकेटर करण अंबाला भागलपुर टीम के लिए खेलेंगे। अमिताभ और अभिषेक बच्चन उन्हें...
आईएसपीएल का सबसे महंगा व देश का सबसे बड़ा टेनिस क्रिकेटर भागलपुर टीम के लिए खेलेगा मैच, अमिताभ बच्चन की टीम मुंबई मांझी का है हिस्सा
करण को अमिताभ बच्चन व अभिषेक बच्चन करते हैं प्रोत्साहित, देखते हैं लाइव मैच
भारी भीड़ से आशंकित है आयोजक, प्रशासन से लेंगे मदद, हर खिलाड़ी को देखने की है ललक
फारबिसगंज, निज संवाददाता।
फारबिसगंज हवाई ग्राउंड में खेले जा रहे अमन सिंह राजपूत क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच 29 दिसंबर को है। इस मैच में आईएसपीएल यानी इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग का सबसे महंगा वह देश का सबसे बड़ा टेनिस क्रिकेटर करण अंबाला खेलेगा। फाइनल में पहुंची भागलपुर टीम का वह हिस्सा होगा। मुंबई में अभिनेता वह बड़े-बड़े सेलिब्रिटी द्वारा खरीदे जा रहे टीम व खिलाड़ियों में करण अंबाला सबसे महंगे खिलाड़ी है। अमिताभ बच्चन की टीम मुंबई मांझी का वह मुख्य ऑलराउंडर है जिसे अमिताभ बच्चन द्वारा 27 लाख में खरीदा गया है। इस खिलाड़ी को न केबल सिने अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के द्वारा प्रोत्साहित किया जाता है बल्कि इसका हर मैच का लाइव प्रसारण भी देखते हैं । हर मैच के लिए वे डेढ़ से दो लाख रुपये लेते हैं । इस संबंध में फारबिसगंज में खेले जा रहे एएसआर कप के आयोजक भास्कर सिंह ने बताया कि करण अंबाला फाइनल में भागलपुर टीम का हिस्सा होगा । वह दिल्ली से फ्लाइट से बागडोगरा और फिर फारबिसगंज आएंगे तथा खेल के बाद पुन: फ्लाइट से मुंबई लौट जाएंगे। फ्लाइट की टिकट भेज दी गई है। भास्कर ने यह भी बताया कि उनसे उनकी पुरानी जान पहचान को लेकर इस एक मैच के लिए फीस के रूप में वह सिर्फ एक लाख रुपये ही लिए हैं तथा फ्लाइट का टिकट व अन्य सभी खर्च वहन करने पड़ेंगे। फाइनल में करण भागलपुर टीम का हिस्सा होगा। भास्कर ने कहा कि इस खिलाड़ी को देखने के लिए बंगाल-झारखंड एवं यूपी से बड़ी संख्या में खेल प्रेमी आ रहे हैं । यह भी कहा कि भारी भीड़ एवं करण अंबाला की सुरक्षा को लेकर वे पुलिस प्रशासन का सहयोग लेंगे। बता दें युवा क्रिकेटर अमन सिंह के सड़क दुर्घटना में मौत के बाद विगत 5 वर्षों से आईपीएल के तर्ज पर यह टूर्नामेंट हो रहा है। हर टीम में 90 फीसदी खिलाड़ी बिहार से बाहर अन्य प्रदेशों के हैं । कई खिलाड़ी आईपीएल से भी जुड़े रहे हैं। फिलहाल सब की नजर करण अंबाला पर टिकी हुई है। वही भागलपुर टीम के कप्तान बिट्टू सिंह ने कहा कि करण अंबाला जैसे खिलाड़ी को लेकर वे लोग उत्साहित हैं । उनके टीम को इस बात का फक्र होगा कि करण उसके टीम का हिस्सा बने हैं। मगर खेल को खेल के ही तरीके से लेना होगा तथा किसी भी विरोधी टीम को हल्के में नहीं ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।