सड़क किनारे मिट्टी देने के नाम पर लाखों का गड़बड़झाला
रानीगंज के विभिन्न पंचायतों में सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायतें मिली हैं। मिट्टी के नाम पर लाखों रुपये का बंदरबांट किया गया है। कई जगहों पर सड़क के किनारे मिट्टी नहीं डाली गई है, जिससे...
रानीगंज। एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में बन रहे सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जाने की शिकायतें मिल रही है। सड़क निर्माण कार्य में केवल मिट्टी के नाम पर लाखों रुपये स्टीमेट बंदरबांट किये जाने की भी शिकायते मिली है। अधिकांश जगहों पर सड़क किनारे मिट्टी नहीं दिया जाता है। कुछेक जगहों पर केवल नाम मात्र का मिट्टी डाला जाता है। जबकि नियमानुसार पीसीसी सड़क की ढलाई के बाद सड़क के दोनो किनारों पर मिट्टी डालने का प्रावधान है। सड़क किनारे मिट्टी डालने के नाम पर जेई द्वारा लाखों रुपये का स्टीमेट बनवाया जाता है। कई पंचायतों में बनी पक्की सड़क के निर्माण कार्य के बाद सडक़ के किनारे मिट्टी नहीं दिया गया है। सड़क के किनारे मिट्टी नहीं देने से एक तरफ जहां लोग दुर्घटना के शिकार होते हैं वहीं सड़क की गुणवत्ता भी काफी हद तक प्रभावित होती है। सड़क के किनारे में मिट्टी नहीं होने से किनारे की सड़क जल्दी टूटने लगते हैं। यही नहीं कई ऐसे जगहों पर पक्की सड़क बनाई गई है जहां पर की जमीन बिल्कुल समतल है और उसी जमीन में बने सड़क के स्टीमेट में कई जगहों पर गड्ढा दर्शाया जाता है। फिर समतल जमीन में ही कागज पर गड्ढों में मिट्टी भराई के नाम पर लाखों रुपये की उगाही होती है।
बिना मिट्टी डाले विस्टोरिया पंचायत में हो गया भुगतान:
इधर हाल के दिनों में विस्टोरिया पंचायत में बने पीसीसी ढलाई सड़क में बिना मिट्टी दिए ही पूरी राशि का भुगतान किये जाने का मामला सामने आया है। कई ऐसे पंचायत हैं जहाँ पर साल भर पहले बनी सड़क के किनारे अबतक मिट्टी नहीं दिया गया है। इधर बीडीओ रितम कुमार ने बताया कि जिस सड़क के स्टेमीट में मिट्टी का प्रावधान है वहां हर हाल में मिट्टी देना होगा। जिस सड़क के निर्माण कार्य के बाद सड़क किनारे मिट्टी नहीं दिया गया है उसकी जांच की जायेगी।
रानीगंज फ़ोटो 13 रानीगंज के विस्टोरिया पंचायत में सड़क बनने के बाद सड़क किनारे नहीं दिया गया मिट्टी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।