Hindi NewsBihar NewsAraria NewsInvestigation of Hal-Ghar-Nal Ka Jal Scheme Launched by DM in 46 Panchayats

जिले के 46 पंचायतों में शुरू हुई हर-घर-नल का जल योजना की जांच

जिलें के 46 पंचायतों में 'हल-घर-नल का जल योजना' की जांच शुक्रवार को शुरू हुई। डीएम अनिल कुमार ने दो सदस्यीय जांच टीम बनाई थी जिसमें आवास सहायक और पीआरएस शामिल थे। जांच के दौरान कुछ पंचायतों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 21 Feb 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
जिले के 46 पंचायतों में शुरू हुई हर-घर-नल का जल योजना की जांच

आवास सहायक व पीआरएस को डीएम ने दी थी जांच की जिम्मेदारी अररिया, वरीय संवाददाता

शुक्रवार को जिले के 46 पंचायतों में सूबे के मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘हल-घर-नल का जल योजना की जांच शुरू हुई। इसके लिए डीएम अनिल कुमार ने पहले ही प्रत्येक पंचायत के लिए दो सदस्यीय जांच टीम गठित की थी। टीम में आवास सहायक व पीआरएस को शामिल किया गया था। आवास सहायक व पीआरएस को ऑन द स्पॉट आनलाइन रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया था। बताया गया कि जांच के दौरान कुछ पंचायतों में गड़बड़ियां भी मिली। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पायी है। बताया गया कि शुक्रवार को जांच टीम में शामिल आवास सहायक व पीआरएस संबंधित पंचायत के वार्ड पहुंचकर कई बिन्दुओं पर जांच की। जैसे नल जल टंकी का रख रखाव ठीक से हो रहा है या नहीं। मोटर भलीभांति चलता है या नहीं। पानी में क्लोरिन दिया जाता है या नहीं। दिया जाता है तो कितने दिनों पर कहां तक पाइप लाइन बिछा है। कहां तक और बिछना है। टंकी से कितने लाभुकों तक वाटर सप्लाई हो रही है। कितने लाभुकों को शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है। कितने लाभुकों को आगे मिलना है। पंप चालक टंकी का संचालन ठीक ढंग से कर रहे हैं या नहीं। पंप चालक रजिस्टर का रख रखाव ठीक ढंग से कर रहे हैं या नहीं आदि। जांचकर्मी आवास सहायक व पीआरएस ने बताया कि जांच के बाद ऑन द स्पॉट संबंधित विभाग को रिपोर्ट भेज दी गयी है। बताया कि कुछ वार्डों में हर -घर-नल का जल योजना में खामियां जरूर मिली है, इससे संबंधित रिपोर्ट भेज दी गयी है।

शुक्रवार को जिले जिन 46 पंचायतों के विभिन्न वार्डों में जांच की गयी, उनमें अररिया सदर प्रखंड के छह, जोकीहाट के पांच, पलासी के पांच, सिकटी के तीन, रानीगंज के सात, फारबिसगंज के छह, नरपतगंज के पांच, भरगामा के पांच और कुर्साकांटा के चार पंचायत शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें