Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाInterlocking Work for Araria-Galgalia Rail Line Project Begins

अररिया-गलगलिया रेल लाइन पर इंटर लॉकिंग शुरू

अररिया में रविवार को गलगलिया रेलवे लाइन परियोजना के अंतर्गत इंटर लॉकिंग का काम शुरू हो गया। इससे रहमतपुर रेलवे स्टेशन, अररिया कोर्ट और अररिया स्टेशनों से जुड़ जाएगा। इंटरलॉकिंग एक सुरक्षा प्रणाली है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 24 Nov 2024 11:57 PM
share Share

अररिया, संवाददाता पूर्व निर्धारित योजना अनुसार रविवार को अररिया गलगलिया बड़ी रेल लाइन परियोजना अंतर्गत रेल लाइन के इंटर लॉकिंग का काम शुरू हो गया। गौरतलब है कि शनिवार को कटिहार के डीआरएम का सीनियर डीएसओ ने अररिया आरएस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था। साथ ही रेलवे के दोनों वरीय अधिकारियों ने ट्रॉली द्वारा अररिया कोर्ट स्टेशन से रहमतपुर और अररिया स्टेशन से रहमतपुर स्टेशन तक रेलवे ट्रैक का जायजा लिया था। उसी दौरान ये बात सामने आई थी कि 28 नवंबर को अररिया गलगलिया मार्ग पर बना रहमतपुर रेलवे स्टेशन अररिया कोर्ट और अररिया दोनों स्टेशनों से जुड़ जाएगा। इसी के मद्देनजर रेलवे ट्रैक के इंटर लॉकिंग का काम रविवार से शुरू होने की बात कही गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे में इंटरलॉकिंग एक सुरक्षा प्रणाली है, जिसका मकसद ट्रेनों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करना होता है। यह प्रणाली, सिग्नल, स्विच, और ट्रैक सर्किट को नियंत्रित करती है। इंटरलॉकिंग की मदद से ट्रेनें एक दूसरे के रास्ते में आने से बचती हैं और सुरक्षित रूप से चलती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें