दो दिवसीय रग्बी टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
एचपीएस कॉलेज में भूपेंद्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय द्वारा पुरुष एवं महिला रग्बी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में डॉ. मो. अबुल फजल ने खेल के महत्व पर जोर दिया। प्रधानाचार्य प्रो....
निर्मली । एक संवाददाता एचपीएस कॉलेज मंगलवार को भूपेंद्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय, मधेपुरा द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय अन्तर-महाविद्यालय पुरुष एवं महिला रग्बी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन महाविद्यालय के मुख्य अतिथि सचिव, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद डॉ. मो. अबुल फजल, संयुक्त सचिव, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद, मधेपुरा के डॉ. जैनेन्द्र कुमार एवं प्रधानाचार्य प्रो. उमाशंकर चौधरी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वललित कर किया। स्वागत गान शुभम एवं टीम ने प्रस्तुत किया। उद्धघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.मो.अबुल फजल ने कहा कि खेल से हमारे शरीर को स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। जो छात्र खेलते है वह शारीरिक रूप से स्वस्थ होते है और पढ़ने में भी उनका दिमाग तेज होता है। खेल से विद्यार्थियों में टीम वर्क एवं नेतृत्व करने की क्षमता विकसित होती है साथ ही सहनशीलता भी बढ़ती है। डॉ. जैनेन्द्र कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में बड़े खेल मैदान रखने वाले महाविद्यालयों से तुलना की जाए तो शायद यह महाविद्यालय दूसरे स्थान पर आएगा। अतः इसे विश्वविद्यालय द्वारा खेल के एक केंद्र के रूप में विकसित करने का विचार है। उन्होंने कोसी क्षेत्र एवं महाविद्यालय के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का विश्वविद्यालय की खेल गतिविधियों में योगदान का उल्लेख करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य महोदय ने कहा कि महाविद्यालय की खेल टीम अब तक आठ बार विभिन्न अंतर -महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है l उन्होंने विश्वाविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया कि महाविद्यालय को रग्बी खेल प्रतियोगिता के आयोजन का अवसर दिया गया है। खेल पदाधिकारी डॉ. कृष्णा चौधरी ने उपस्थित सभी शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों, प्रतिभागी खिलाड़ियों, छात्र और छात्राओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त किया । प्रतियोगिता देखने को लेकर लोगो में उत्साह देखा गया एवं आयोजन स्थल पर छात्र छात्रा की भीड़ थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।