Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाInspired students to become civilized citizens

सभ्य नागरिक बनने के लिये छात्रों को किया प्रेरित

जोगबनी । (हि.प्र.) प्राज्ञिक विद्यार्थी परिषद नेपाल का आठवां अधिवेशन बिराटनगर के अतिथि...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 4 April 2021 11:33 PM
share Share

जोगबनी । (हि.प्र.)

प्राज्ञिक विद्यार्थी परिषद नेपाल का आठवां अधिवेशन बिराटनगर के अतिथि सदन सभा हाल में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में नेपाल विद्युत प्राधिकरण के पूर्व प्रबंध निदेशक व उज्यालो नेपाल के अभियानता कुलमांग घीसिंग व विशिष्ठ अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री सह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख (भारत) सुनील अम्बेकर मुख्य रूप से मौजूद रहे। तीन दिवसीय उक्त अधिवेधन में कोरोना गाइड लाइन का पालन किया गया। अधिवेशन में विभिन्न शहरों से पहुंचे छात्रों को सभ्य नागरिक बनने के लिए अतिथियों ने मार्गदर्शन किया। मुख्य अतिथि श्री घीसिंग ने कहा कि देश के विकास के लिए ईमानदार और अनुशासन का पालन करने वाला युवा विद्यार्थी शक्ति की आवश्यकता है। विशिष्ठ अतिथि श्री अम्बेकर ने विद्यार्थी परिषद के 25वां वर्ष पूरा कर आगे बढ़ते रहने पर पर खुशी जाहिर करते हुए विशेष अधिवेशन के लिये आयोजक को बधाई दिया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो डा. रामजी गौतम, स्वागत समिति के अध्यक्ष वेणी गोपाल मुन्दड़ा, महासचिव इंदिरा शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र प्रसाद भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष चिंतामणि बस्नेत, प्रदेश सचिव विवश कटुवाल समेत सैकड़ों युवा छात्र उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें