बाबू वीर कुंवर सिंह महान योद्धा थे, मनाया जा रहा विजयोत्सव: पीएचईडी मंत्री
फारबिसगंज में बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव समारोह मनाया गया। बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय मंडल और अन्य नेताओं ने युवाओं को वीर कुंवर सिंह से प्रेरणा लेने की बात कही। समारोह में वीर कुंवर सिंह...

वीर कुंवर सिंह से युवाओं को प्रेरणा लेने चाहिए:आपदा प्रबंधन मंत्री कार्यक्रम में सांसद, विधायक, पूर्व विधायक सहित कई नामचीन हस्तिया मौजूद
क्षत्रिय समाज ने मनाया बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव
फारबिसगंज, एक संवाददाता।
बाबू वीर कुंवर सिंह महायोद्धा थे,उनकी जयंती और पुण्यतिथि नहीं मनाई जाती है,ऐसे महापुरुष का विजयोत्सव मनाया जाता है। उपरोक्त बातें रविवार को फारबिसगंज के शकुन बेंकेट हॉल में क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह 80 वर्ष की उम्र में भी तलवार उठाकर अंग्रेजों के सीने पर मूंग दलने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि विदेशी लेखकों ने भी माना है कि 1857 ई.में वीर कुंवर सिंह 50 वर्ष के होते तो अंग्रेजो को सौ वर्ष पूर्व ही भारत से भागना पड़ता। इतने महान योद्धा के सम्मान के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उन्होंने आयोजन समिति को धन्यवाद दिया। वहीं बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय मंडल ने वीर कुंवर सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कहा कि आज के युवाओं को बाबू वीर कुंवर सिंह की जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत है। वहीं सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम मात्र लेने से शरीर में खून दौड़ने लगता है, रोम-रोम खड़ा हो जाता है। 80 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई लड़कर उनके पसीने निकाल दिया था। विधायक विद्यासागर केशरी ने अपने संबोधन में कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह जीता जागता शेर थे, वीर कुंवर सिंह वीर गति प्राप्त करने से पूर्व अपना हाथ काटकर गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया। इस महायोद्धा की जीवनी सबको पढ़ना चाहिए। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्र भक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्षत्रिय समाज के सदस्य अमरेन्द्र कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन पूर्व विधायक देवंती देवी यादव ने किया। कार्यक्रम में आगत अतिथियों का संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा बुके व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी,उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष अरुण सिंह,सचिव रमेश सिंह, पवन सिंह,सुधीर सिंह,अंजनी सिंह,डॉ.अनुज प्रभात, कुंदन सिंह, परशुराम सेना के अध्यक्ष अजय झा, समर सिंह,नप की पूर्व मुख्य पार्षद गुंजन सिंह,चांदनी सिंह,सुजाता कनोजिया,बिजली सिंह,अधिवक्ता विनय ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा,सूर्य नारायण गुप्ता, दिलीप पटेल,मनोज झा,अमित शर्मा, डॉ.अजय सिंह,कन्हैया सिंह,बिमल सिंह,संजय शर्मा, इजहार अंसारी,अजातशत्रु अग्रवाल,मंडल अविनाश आनंद,गजेंद्र सिंह,प्रो.गणेश ठाकुर, मनीष साहा, शिवानी सिंह,नम्रता सिंह,पार्षद बुलबुल यादव,नंदन ठाकुर,पूनम पांडिया,ई.आयुष अग्रवाल,विनोद सरावगी,डॉ.हलधर प्रसाद, राशिद जुनैद,जय कुमार अग्रवाल,एसके सोनू,प्रताप नारायण मंडल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।