नरपतगंज: एसडीओ ने सीमावर्ती क्षेत्र के खाद दुकानों का किया निरीक्षण
नरपतगंज में, एसडीओ शैलजा पांडे ने किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए खाद दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानदारों को पारदर्शिता से काम करने और उचित मूल्य पर उर्वरक बेचने के...
नरपतगंज । (ए.सं.) किसानों को उचित मूल्य पर पारदर्शिता के साथ उर्वरक मुहैया कराने को लेकर फारबिसगंज एसडीओ शैलजा पांडे ने नेपाल सीमा से सटे बसमतिया बाजार तथा घूरना बाजार में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी फारबिसगंज सुधांशु कुमार के साथ आधा दर्जन खाद दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में खाद दुकानों की पंजी, पॉस मशीन के साथ-साथ दुकानों का एक-एक बिंदुओं पर जांच पड़ताल करते हुए खाद दुकानदारों को उचित मूल्य पर किसानों को खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। एसडीओ के निरीक्षण के बाद सीमावर्ती क्षेत्र के खाद दुकानदारो में हड़कंप मच गया। प्रखंड क्षेत्र सहित सीमावर्ती क्षेत्र के वभिन्न दुकानों में उर्वरक कालाबाजारी के रोकथाम व उचित मूल्य पर किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य लगातार पदाधिकारी के द्वारा क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है दो दिन पूर्व भी जिला कृषि पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम के द्वारा खाद दुकानों को निरीक्षण किया गया था। इस संदर्भ में एसडीओ ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र सहित बाजारों में किसानों को सुलभ तरीके से उर्वरक मुहैया कराने को लेकर लगातार खाद दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।