नेपाल के साथ भारतीय पर्यटक को भी आकर्षित करने की पहल
जोगबनी । (हि प्र) भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल मैथिली भाषा
जोगबनी । (हि प्र)
भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल मैथिली भाषा के साथ-साथ मैथिली संस्कृति को भी बढ़ावा देने की कवायद जारी है। मैथिली भारत के उत्तर-पूर्व बिहार व नेपाल के तराई क्षेत्र की भाषा है। नेपाल में राष्ट्रभाषा नेपाली के बाद सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है। मैथिली संस्कृति की एक खासियत यह और भी है कि यह भारत और नेपाल की संस्कृति को और भी मजबूती के साथ जोड़ने का कार्य करतीं हैं। इसी कड़ी में मैथिली सांस्कृतिक अध्ययन केन्द्र का विशाल भवन निर्माण कार्य शुरु हो गया है । नेपाल के साथ-साथ भारतीय पर्यटक को भी आकर्षित करने की पहल शुरू है। मैथिली ब्राह्मण महासभा द्वारा जनकपुरधाम महानगरपालिका वार्ड सात बेलाकट्टी में निर्माणाधीन भवन एक वर्ष में बनकर तैयार करने का लक्ष्य रखा है । यह जानकारी बिराटनगर में मैथिली ब्राह्मण महासभा नेपाल का केन्द्रीय अध्यक्ष इंजीनियर भगवान झा ने दी है ।
बताया इस छह मंजिला भवन में प्रथम मंजिल पर सभागृह, दूसरी मंजिल पर देवलोक तथा तीसरी मंजिल पर मिथिला संग्रहालय तथा चौथीमंजिल पर पुस्तकालय, संगोष्ठी कक्ष, पांचवीं और छठा मंजिल पर आवासीय होगा। उन्होंने बताया कि 11 करोड़ की लागत से बनने जा रही उक्त भवन के लिए जनकपुरधाम उप महानगरपालिका पांच लाख रुपये उपलब्ध कराएगा बाकी का रकम चंदा से संकलन किया जाएगा। उपमहानगरपालिका द्वारा निर्माण कार्य हेतु जगह भी उपलब्ध कराया गया है । प्रदेश से सभी सांसद, व्यापारियों एवं अन्य वर्गों का पूर्ण समर्थन मिल रहा है। जनकपुर धाम पहंुचने वाले श्रद्धालु एवं पर्यटक एकबार मिथिला सांस्कृतिक केन्द्र का अवलोकन करें व संस्कृति को करीब से जाने यह मुख्य उद्देश्य मैथिल ब्राह्मण महासभा का है । समस्त देवी देवता का लघुचित्र सहित देवलोक एवं मिथिला का पहचान, संस्कृति को दर्शाने वाला नक्शा तैयार किया गया है। निर्माण कार्य शुभारम्भ के मौके पर मैथिल ब्राह्मण महासभा का अध्यक्ष भगवान झा, पूर्व सीडीओ जीवछ मिश्र, वार्ड अध्यक्ष जानकी रमण साह सहित अन्य प्रबुद्धजन मौजूद थे । अध्यक्ष भगवान झा ने बताया केन्द्र संचालन से प्राप्त राशि को गरीब छात्र-छात्राओं को छात्रवृति देने की योजना है। निर्माणाधीन उक्त भवन का जनकपुरधाम उप महानगरपालिका मेयर लाल किशोर साह, उप मेयर रीता कुमारी मिश्र के हाथों उद्घाटन हो चुका है। बलराम मिश्र की अगुवाई में भवन निर्माण के लिए उपभोक्ता समिति का भी गठन किया जा चुका है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।