अररिया : एसएसबी ने नशीली दवा की जब्त
बथनाहा में एसएसबी की 56वीं वाहिनी ने भारत-नेपाल सीमा पर गुप्त सूचना के आधार पर तस्करी की नशीली दवा जब्त की। बरामद दवाओं में कई प्रकार की टैबलेट और कैप्सूल शामिल थे। ये दवाएं भारत से नेपाल ले जाई जा...
बथनाहा, एक संवाददाता एसएसबी 56वीं वाहिनी बथनाहा के बाह्य सीमा चौकी ‘जी समवाय घुरना के कार्यक्षेत्र अंतर्गत गांव पाठक चौक के पास गुप्त सूचना के आधार पर भारतीय बोर्डर भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 194/4 के नजदीक स्पेशल पेट्रोलिंग के दौरान भारतीय क्षेत्र में तस्करी के नशीली दवा जब्त किया। जब्त नशीली दवा में कई प्रकार के टैबलेट व कैप्सूल बताये जा रहे हैं। बताया गया कि बरामद मेडिसिन भारत से नेपाल के तरफ ले जाया जा रहा था कि जब्त कर लिया गया। इस कार्रवाई में सहायक उप-निरीक्षक गबर सिंह आदि कार्मिक शामिल थे। बताया कि आवश्यक कार्यवाही के बाद कस्टम ऑफिस फारबिसगंज को सुपूर्द कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।