Hindi NewsBihar NewsAraria NewsIndian Army s Operation Sindoor Vigilance Campaign in Indo-Nepal Border Post-Terror Attack

बच्चों को सुरक्षा व वचाव के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की। इसके चलते सिकटी और बरदाहा थानाध्यक्षों ने स्कूलों में मॉक ड्रिल आयोजित कर बच्चों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 9 May 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों को सुरक्षा व वचाव के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी

सिकटी, एक संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के वाद भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर की गयी कार्रवाई के बाद इंडो-नेपाल सीमा पर प्रशासन की ओर से सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सीमावर्ती थाना सिकटी के थानाध्यक्ष व बरदाहा थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के कई स्कूलों का दौरा कर मॉक ड्रिल व ब्लैकआउट के दौरान सुरक्षा व वचाव के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ब्लैकआउट की सूचना मिलने पर दिन में सामूहिक रूप से एकत्र नहीं होना है। बाहर होने पर पेड़ के नीचे आश्रय लेना चाहिए। रात में सभी प्रकार की रोशनी बंद करनी होगी।

घर की लाइट या वाहन की हेडलाइट सभी बंद रखनी होंगी।प्लस टू राजकीयकृत उच्च विद्यालय बरदाहा में सिकटी थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार प्रसाद तथा बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य ने स्कूली बच्चों को जागरूक करते हुए आयोजित इस मॉक ड्रिल में स्कूली बच्चों को आपातकालीन स्थिति में बचाव के तरीके से अवगत कराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नदीम सिद्धिकी ने कहा कि इस तरह के अभ्यास से बच्चों में आपदा के समय सजगता और आत्मनिर्भरता की भावना विकसित होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें