सीमा पर आने-जाने वालों की ली जा रही तलाशी
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है। एसएसबी और पुलिस बल ने चौकसी बढ़ाई है, वाहनों और लोगों की सघन जांच की जा रही...

कुर्साकांटा। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। इंडो नेपाल बोर्डर पर एसएसबी व पुलिस बल चौकसी बढ़ा दी है। प्रखंड के चंदामोहन, सोनामणि गोदाम, डुमरिया, मधुबनी, लैलोखर, कुआड़ी, मेधा सहित नेपाल सीमा से सेटे गांवों, मुख्य सड़क सहित पगडंडियों पर विशेष ध्यान रख रही है। नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले वाहनों व उसमें रखे सामानों की सधन जांच की जा रही है। यही नहीं पैदल आने जाने वाले लोगों के पहचान पत्र भी जांचे जा रहे हैं।
बिना वैध आईडी कार्ड के किसी भी व्यक्ति को नेपाल से भारत में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर एसएसबी व पुलिस बल लगातार सीमा व आस पास के गावों में पेट्रोलिंग कर रही है। एसएसबी 52 वीं बी समवाय कुआड़ी के प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कुमार ने बताया कि जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले व ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंडो नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट पर है। हर व्यक्ति, चाहे वह स्थानीय हो या नेपाल के नागरिक बिना जांच के सीमा पार नहीं कर सकता है। इधर कुआड़ी थानेदार रोशन कुमार सिंह ने बताया कि इंडो नेपाल बोर्डर व आस पास के गांवों में एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर लगातार पेट्रोलिंग किया जा रहा है। नेपाल से आने जाने वाले हर लोगों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।