Hindi NewsBihar NewsAraria NewsIncreased Vigilance Ordered Amid Allegations of Illegal Liquor Sales in Dholbajja During Holi and Ramadan

होली और जुम्मा एक ही दिन, प्रशासन बरत रहा अतिरिक्त सतर्कता

बड़ी मस्जिद परिसर एवं गली में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश ढोलबज्जा में प्रतिदिन

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 7 March 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
होली और जुम्मा एक ही दिन, प्रशासन बरत रहा अतिरिक्त सतर्कता

बड़ी मस्जिद परिसर एवं गली में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश ढोलबज्जा में प्रतिदिन बड़े पैमाने पर शराब की बिक्री का लगाया आरोप

लहेरिया कट बाइक होगा जब्त,बाइकर होंगे गिरफ्तार-एसडीपीओ

शराब का मामला आने पर संबंधित थाने भी होंगे जिम्मेवार-एसडीओ

फारबिसगंज, निज संवाददाता।

होली एवं रमजान को लेकर गुरुवार को स्थानीय अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में पूरे अनुमंडल में जहां बड़ी संख्या में अधिकारियों ने भाग लिया वहीं शहरवासी, समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। मौके पर एक ही दिन होली और जुम्मा होने के नाते बैठक में अतिरिक्त सतर्कता बरतने पर विचार विमर्श किया गया। फारबिसगंज सहित जोगबनी ,नरपतगंज एवं भरगामा में भी बड़े पैमाने पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती के अलावा फ्लैग मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। स्थानीय ढोलबजजा में प्रतिदिन बड़े पैमाने पर शराब की बिक्री का मामला बैठक में उठायी गयी। प्रशासन की ओर से बताया गया कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होगा और डीजे वाले के खिलाफ मामला भी दर्ज होगा। एसडीओ शैलजा पांडे के नेतृत्व में संपन्न शांति समिति की बैठक में सबसे पहले उद्योगपति मूलचंद गोलछा ने आगामी 12 मार्च को मारवाड़ी समाज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 13 मार्च को है हठखोला स्थित थंप रोपण एवं होलिका दहन तथा 14 मार्च को प्रीति सम्मेलन आयोजित होने की जानकारी दी। वहीं जदयू नेता रमेश सिंह ने बड़ी मस्जिद में नमाज के समय कम से कम लोगों की भागीदारी हो ,इसके अलावा शहर में लहेरियाकट बाइकरों पर शिकंजा कसने की जरूरत पर बल दिया । उन्होंने पटेल चौक, धर्मशाला चौक, ज्योति सिनेमा चौक, बड़ा शिवालय चौक जैसे जगह पर डीजे लगाकर हुल्लड़बाजी करने की जानकारी दी। जिनको प्रशासन ने सक्रियता से लिया। वही प्रो गणेश ठाकुर ने आरोप लगाया कि ढोलबज्जा विकसित है मगर पूर्ण रूप से अव्यवस्थित है। क्योंकि यहां प्रतिदिन लाखों रुपए का अवैध शराब की बिक्री होती है । वहीं जदयू नेता पवन मिश्रा ने दोनों समुदाय से हर सद्भाव और भाईचारगी के साथ दोनों पर्व मना कर गंगा जमुना तहजीब का प्रमाण पेश करने की जरूरत पर बल दिया। जबकि नप की मुख पार्षद बीणा देवी ने साफ सफाई को लेकर नप के दायरे में आने वाले हर जिम्मेवारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने की बात कही । इस मौके पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा कि हर जगह पर्याप्त गश्ती दल रहेगा । जोन में फोर्स का बंटवारा किया जा रहा है। बड़ी मस्जिद में विशेष ख्याल रखा जाएगा तथा मस्जिद गली में नमाज अदा के समय प्रशासन सक्रियता बरतेगी । लहरिया कट वाले बाइक को जहां जब्त किया जाएगा वहीं बाइकर को गिरफ्तार किया जाएगा। जोगबनी के मस्जिद गली में भी पुलिस की सतर्कता रहेगी। एसडीओ शैलजा पांडे ने कहा कि होली के लिए बाउंड काउंटडाउन 2 दिनों के भीतर पुलिस पदाधिकारी सौपे। इसके अलावा आगामी 13 मार्च को शहर में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने नरपतगंज जोगबनी भरगामा में भी फ्लैग मार्च निकालने के निर्देश दिए ।इसके साथ ही ट्रैफिक ड्राइव चलाने के निर्देश के साथ ही प्रतिदिन प्रति थाना में एक लाख का चालान निर्धारित करने पर जोर देने की बात कही। एसडीओ ने शराब के खिलाफ अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिए। तथा कहा कि अगर शराब का एक भी मामला पकड़ा गया तो संबंधित थाना की भी जिम्मेदारी निर्धारित होगी। चिह्नित स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स व सतर्कता बरती जाएगी। डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होगा। पंचायत के मुखिया के साथ भी समन्वय स्थापित करते हुए प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीओ के अलावा सीडीपीओ मुकेश कुमार साहा, डीसीएलआर अमित कुमार ,फारबिसगंज नप की मुख्य पार्षद बिना देवी,ईओ सूर्यानंद सिंह, बीडियो संजय कुमार, सीओ ललन ठाकुर के अलावा उद्योगपति मूलचंद गोलछा ,जदयू नेता रमेश सिंह, पवन मिश्रा, प्रोफेसर गणेश ठाकुर, समाजसेवी मोहम्मद वाहिद अंसारी ,राशिद जुनैद, हरीश अग्रवाल, सुरेश राय, विष्णु अग्रवाल, नवीन श्रीवास्तव सहित पदाधिकारियों अलावा फारबिसगंज थाना अध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ,नरपतगंज थाना अध्यक्ष कुमार विकास ,भरगामा से दरोगा दीपक कुमार , फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार के बथनाहा, जोगबनी, सिमराहा आदि स्थानों के प्रतिनिधि सहित फारबिसगंज नरपतगंज एवं भरगामा प्रखंड के बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।