अररिया-सुपौल सीमा पर बढ़ी चौकसी
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नरपतगंज क्षेत्र के फोरलेन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। अररिया-सुपौल सीमा के राजगंज के समीप चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। चेकिंग अधिकारी विजय कुमार...
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नरपतगंज क्षेत्र के फोरलेन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। अररिया-सुपौल सीमा के राजगंज के समीप चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। चेकिंग अधिकारी विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी गाड़ियों की जांच की जा रही है।
जांच के दौरान खासकर शराब, शस्त्र, रुपया आदि पर विशेष नजर रखी जा रही है। थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने बताया कि चुनाव को लेकर क्षेत्र के राजगंज से लेकर पलासी फोरलेन पर खासकर विशेष निगरानी बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि राजगंज सीमा पर जहां चेकपोस्ट लगाया गया है। वहीं चौबीसों घंटे फोरलेन पर पेट्रोलिंग की जा रही है। बताते चले कि नरपतगंज क्षेत्र में सुपौल सीमा तथा इंडो-नेपाल सीमा होने के कारण क्षेत्र अति संवेदनशील बना रहता है। जिस कारण पूरे क्षेत्र में चौकसी बरती जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।