Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाInauguration of RCC Bridge in Jogbani with Investment of 3 26 Crore

नदी पर पुल बनने से लोगों को होगी सहुलियत

जोगबनी में नेताजी चौक से कोचगामा जाने वाली सड़क पर तीन करोड़ 26 लाख 94 हजार की लागत से आरसीसी पुल का निर्माण हुआ है। इसका उद्घाटन विधायक विद्यासागर केसरी और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। पुल के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 20 Nov 2024 12:27 AM
share Share

जोगबनी, हिन्दुस्तन प्रतिनिधि नेताजी चौक से कोचगामा जाने वाली सड़क में खजूरबाड़ी स्थित मृत धार पर तीन करोड़ 26 लाख 94 हज़ार की लागत से आरसीसी पुल का निर्माण होगा। इसका उद्घाटन मंगलवार को फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, जोगबनी नगर परिषद के मुख्य पार्षद रानी देवी व उनके प्रतिनिधि रोहित यादव के द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया। इस मौके पर विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधि को फूलों की गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र देकर संवेदक द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर विधायक ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस धार में पुल नहीं रहने की वजह से यहां के लोग बरसात के दिनों में काफी परेशान दिखते थे। इस पुल के निर्माण से जोगबनी कोचगामा, सोनपुर सहित दर्जनों गांव की कनेक्टिविटी सीधे जोगबनी से जुड़ जाएगी। इस क्षेत्र के लोगों को अब बरसात के दिनों में अधिक परेशानी नहीं होगी । वहीं मुख्य पार्षद रानी देवी ने कहा कि जोगबनी नगर परिषद क्षेत्र में पड़ने वाले इस पुल के निर्माण से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। मौके पर जोगबनी मंडल अध्यक्ष अरविंद साह, मनोज झा, मोहम्मद मजलूम, भानु प्रकाश राय , कुंदन पोद्दार, संजीव दास,वार्ड पार्षद मोहम्मद मुस्ताक, अजहरुद्दीन राज, मदन गुप्ता, दिलीप साह, दिवाकर दूबे, मो. मोइन आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें