सिकटी प्रखंड के रानी पुल के पास अवैध खनन करते तीन ट्रैक्टर जब्त
कुर्साकांटा में बरदाहा थाना क्षेत्र के रानी पुल के पास भारी मात्रा में अवैध मिट्टी खनन के मामले में माइनिंग इंस्पेक्टर मो. अरमान आलम ने तीन ट्रैक्टर जब्त किए। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए। माइनिंग...
कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि बरदाहा थाना क्षेत्र के रानी पुल के पास भारी मात्रा में हो रहे मिट्टी के अवैध खनन मामले में माइनिंग इंस्पेक्टर मो. अरमान आलम ने बरदाहा पुलिस के सहयोग से अहले सुबह तीन ट्रैक्टर को जब्त किया। हालांकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। जब्त ट्रैक्टर को बरदाहा थाना पर लाया गया। माइनिंग इंस्पेक्टर ने बताया कि तीनों ट्रैक्टर से साढ़े चार का चालान काटा गया है। बताया कि सूचना मिली थी कि रानी पुल के पास रात के दो बजे के बाद से भारी मात्रा में रानी पुल के पास बकरा नदी के किनारे में भारी मात्रा में मिट्टी का अवैध खनन किया जाता है। सूचना के आधार पर जैसे ही रानी पुल के पास अहले सुबह पहुंचा तो देखा कि तीन ट्रैक्टर पर अन्य लोगों के द्वारा बकरा नदी के किनारे रानी पुल के पास अवैध खनन किया जा रहा है, जबतक वे सड़क से नीचे उतरते सभी लोग वहां से फरार हो गये थे। अवैध खनन करते हुए तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया। जिसे बरदाहा पुलिस के सहयोग से बरदाहा थाना पर लाया गया। माइनिंग इंस्पेक्टर ने बताया कि तीनों ट्रैक्टर से साढ़े चार लाख का माइनिंग चार्ज काटा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।