सुपौल: अवैध मछली हाट सजने से परेशानी
निर्मली के वार्ड 7 में बिहुल नदी पुल पर अवैध मछली हाट लगने से सड़क पर जाम लग रहा है। स्थानीय पार्षद गुड्डू ने बताया कि बिना अनुमति के मछली हाट सजाया जा रहा है, जिससे सड़क की चौड़ाई कम हो गई है और...
निर्मली, एक संवाददाता नगर के वार्ड 7 स्थित लाइन चौक के पास बिहुल नदी पुल पर अवैध तरीके मछली हाट सजने से सड़क पर जाम लगती है। जिससे वाहनों एवं पैदल चलने वाले को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय वार्ड पार्षद अरविंद कुमार उर्फ गुड्डू ने बताया कि बिना किसी परमिशन के अवैध रूप से मछली हाट सजाया जाता है। जबकि नगर के वार्ड 12 स्थित हाई स्कूल के पास मछली हाट अवस्थित है बावजूद बिहुल नदी और अवैध रूप से मछली हाट सजने कही न कही नगर पंचायत की मिलीभगत को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि उक्त स्थल पर मछली हाट लगने से सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। धीरे धीरे सड़क सिकुड़ती जा रही। एक साथ दो वाहन को आवाजाही में भारी परेशानी होती है। इसको लेकर कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है। ईओ शशिकांत कुमार ने बताया कि अवैध रूप से मछली हाट सजने को लेकर अभिलंब कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।