दीपावली को लेकर पटाखा से सजा बाजार
जोगबनी में अवैध पटाखों की बिक्री धड़ल्ले से जारी है, जबकि नगर परिषद ने इसके खिलाफ प्रतिबंध लगाया है। फारबिसगंज एसडीओ ने भंडारण पर कार्रवाई की, लेकिन बाजार में भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पटाखों की...
जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सीमावर्ती शहर जोगबनी में अवैध रूप से पटाखा का बिक्री धड़ल्ले से जारी है। नगर परिषद द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से पटाखा की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कही है। बावजूद भीड़ भाड़ वाले इलाकों के सैकड़ों दुकानें लगाकर कारोबार की जा रही है। हाल ही में फारबिसगंज एसडीओ शैलजा पांडे ने पटाखा का अवैध रूप से की गई भंडारण पर कार्रवाई करते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्ण प्रतिबंध की बात कही गई थी। भीड़ भीड़ वाले बाजार में पटाखा का दुकान खोले जाने से हमेशा खतरा बना हुआ है। इस बार भी नागिन, रैकेट, चॉकलेट बम, आलू बम आदि विभिन्न प्रकार के पटाखा से बाजार सजा हुआ है। जानकार बताते हैं कि पटाखा के अधिकांश खरीददार नेपाल के होते हैं, नेपाल में पटाखा का बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहने से लोग जोगबनी आकर खरीददारी करते हैं। पटाखा छिपाकर नेपाल भेजा जाता है। कई धंधेबाज तस्करी कर पटाखा को नेपाल भेजते हैं। थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने कहा कि अवैध तरीके बेचे जा रहे पटाखा पर रोक लगाने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।