पलासी में सीडीपीओ ने किया आधा दर्जन आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण
पलासी के आईसीडीएस डीपीओ मंजुला कुमारी व्यास ने विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थिति पंजी, पोषण ट्रैकर और लाभुकों के मोबाइल नंबरों की जांच की। डीपीओ ने लापरवाह सेविकाओं के...
पलासी । (ए.सं) आईसीडीएस डीपीओ सह पलासी सीडीपीओ मंजुला कुमारी व्यास शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने सेविका व सहायिका की उपस्थिति पंजी, स्कूल पूर्व उपस्थिति पंजी, टीएचआर पंजी सहित विभिन्न पंजियो की जांच की। निरीक्षण के क्रम में डीपीओ ने डेहटी दक्षिण पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 32, 33, 34 का निरीक्षण किया। इस के बाद उन्होंने चहटपुर पंचायत पहुच पर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 77, 215, 216 की जांच की। जांच के क्रम में उन्होंने बच्चों की उपस्थिति, सेविका- सहायिका ं ,पोषण ट्रैकर की स्थिति, लाभुकों का मोबाइल नंबर सत्यापन आदि की जानकारी सेविका व एलएस बबिता कुमारी से ली। इसके बाद उन्होंने पोषक क्षेत्र के सभी योग्य लाभुकों, 14-18 वर्ष के किशोरियों, गर्भवती, धात्री महिलाओ का सत्य प्रतिशत पोषण ट्रैकर में एंट्री करने का निर्देश दिए। कहा कि केंद्र के संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। लापवाह सेविकाओं पर कठोरतम कार्रवाई की जयगी। इस अवसर पर सेविका रोजी बेगम, आइसा खातून,यास्मीन, साबरीन सुल्ताना, शाहीन कमर आदि मौजूद थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।