आईसीडीएस डीपीओ ने विभागीय योजनाओं की दी विस्तार से जानकारी
अररिया में शनिवार को एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में आईसीडीएस की डीपीओ मंजुला व्यास ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कामकाजी माताओं के लिए पालना घर, वन स्टॉप सेंटर, प्रधानमंत्री मातृ...
अररिया, संवाददाता शनिवार को समाहरणालय के परमान सभागार में आयोजित एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दौरान आईसीडीएस की डीपीओ ने विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए इन के बारे में लाभुक समूह तक जानकारी पहुंचाने में मीडिया कर्मियों से सहयोग की अपील की। महिल एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित कुछ योजनाओं की जानकारी देते हुए डीपीओ मंजुला व्यास ने बताया कि समाहरणालय परिसर में ही पालना घर चल रहा है। पालना घर में वैसे बच्चों की देख भाल की व्यवस्था है जिनकी माएं कामकाजी हैं। दिन में जुटनी देर वे काम काज में व्यस्त रहती हैं उनके बच्चों की देख भाल पालना घर में की जाती है। इसी प्रकार समाहरण परिसर में स्थापित वन स्टॉप सेंटर के बारे में उन्होंने बताया कि उस सेंटर में पारिवारिक या अन्य तरह की हिंसा से पीड़ित महिला की मदद की व्यवस्था है। पीड़िता की काउंसलिंग से लेकर आवश्यकतानुसार मेडिकल जांच तक की सुविधा प्रदान की जाती है। साथ ही 10 से 15 हजार तक के वित्तीय सहयोग का भी प्रावधान है। वहीं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ये बाबत उन्होंने ने बताया कि प्रथम बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को दो किस्तों में पांच हजार की राशि के भुगतान का प्रावधान है। जबकि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का मकसद भ्रूण हत्या को रोकना, कन्या के जन्म को प्रोत्साहित करना और बालिका शिशु मृत्यु दर को कम करना आदि है। इस योजना के तहत तीन हजार रुपए का बॉन्ड या नगद भुगतान का भी प्रावधान है। इसी क्रम में उन्होंने जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन योजना, परवरिश योजना, प्रयोजन योजना और मुख्यमंत्री कन्या विवाह आदि योजनाओं की भी जानकारी मीडिया कर्मियों को दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।