महिला के साथ मारपीट, पति सहित पांच पर मामला दर्ज
पलासी के दिघली वार्ड में एक पति ने अपनी पत्नी बीबी जुबेदा पर काम करने को लेकर हमला किया। बीबी जुबेदा ने अपने पति मु मुनाजिर और चार अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बीबी जुबेदा पिछले छह-सात वर्षों से...

पलासी, (ए.सं) प्रखंड क्षेत्र के दिघली वार्ड नंबर दो में पत्नी द्वारा अपने व बच्चों के भरण-पोषण को लेकर मजदूरी किये जाने से नाराज पति ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पीड़िता बीबी जुबेदा ने पलासी थाना में अपने पति व सौतन सहित पांच लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज करायी है। इसमें पति मु मुनाजिर, बीबी फराना, मोमीना, नुरुद्दीन व कुलबुली को आरोपित किया गया है। घटना बीते 19 अप्रैल की बतायी गयी है। दर्ज मामले में वादिनी ने बताया कि उनके पति ने दूसरी शादी कर ली है। इसके कारण करीब छह-सात वर्षों से मैं अपने बच्चों के साथ पिता के यहां रहती हूं। भरण-पोषण के लिए मेहनत मजदूरी करती हूं। इसी क्रम में बीते 19 अप्रैल को वे दस बजे दिन में काम कर वापस लौट रही थी। इसी क्रम में दिघली मोड़ के समीप उक्त लोगों ने मजदूरी करने से मना करते हुए अपशब्द का प्रयोग करने लगे। साथ ही मारपीट कर नकदी भी छीन लिया। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।