नरपतगंज में विश्व मानवाधिकार दिवस पर कार्यशाला का आयोजन
नरपतगंज में विश्व मानवाधिकार दिवस पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बाल विवाह, बाल शोषण, मानव तस्करी और लिंग आधारित हिंसा जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। जागरूकता रैली भी निकाली...
नरपतगंज । (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय प्रांगण में मंगलवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन,जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज,जिला बाल संरक्षण इकाई अररिया व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नरपतगंज में प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सीओ रविंद्र कुमार,नगर पंचायत की अध्यक्षता में सन्नू कुमारी, बाल कल्याण पुलीस पदाधिकारी नरपतगंज लाली रावत, जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार, सचिन कुमार यादव, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश राय ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने किया, उपस्थित बच्चे व शिक्षकों के बीच बाल विवाह, बाल शोषण,मानव तस्करी,बाल श्रम ड्रॉप आउट बच्चे को विद्यालय से जोड़ने, लिंग आधारित हिंसा को लेके संसवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में बाल विवाह मुक्त भारत पोक्सो एक्ट 2012, लिंग आधारित हिंसा विषयों पर परिचर्चा की गई, तत्पश्चात नगर नगर पंचायत नरपतगंज में विद्यालय के बच्चे व उपस्थित अधिकारीगण ने संयुक्त रूप से जागरूकता रैली निकालकर जनमानस को जागरूक किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।