अररिया जिले सरकारी स्कूलों के 14 शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मानित
बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर द्वारा माता गुजरी मेडिकल कॉलेज किशनगंज में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में भागलपुर और पूर्णियां प्रमंडल के छह जिलों के 181 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के...

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर अर्थात टीबीटी मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा की ओर से माता गुजरी मेडिकल कॉलेज किशनगंज में सोमवार को सम्मान समारोह आयोजित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भागलपुर व पूर्णियां प्रमंडल के छह जिलों के 181 शिक्षक व शिक्षिकों को पुरस्कृत किया गया। इनमें अररिया जिला के 14 शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल हैं। इन शिक्षकों का चयन उनके विद्यालयों में नवाचार, तकनीकी प्रयोग और बच्चों का आनंददायी वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के आाधर पर किया गया है। अररिया जिला से चयनित शिक्षकों में संगीता कुमारी, अरविन्द सरदार व रश्मि किरण मध्य विद्यालय कौआकोह सिकटी, सविता कुमारी व सुष्मा कुमारी मध्य विद्यालय बेलबाड़ी, अर्चना कुमारी उच्च माध्यमिक विद्यालय जमुआ, बबिता कुमारी प्राथमिक विद्यालय गोड़ही टोला सिकटी, राखी कुमारी उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनापुर नरपतगंज, रीता कुमारी उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलबाड़ी पलासी, नीतू कुमारी मध्य विद्यालय कुमहिया पलासी, नीतू कुमारी मध्य विद्यालय कलियागंज पलासी, पूनम कुमारी मध्य विद्यालय सिमराहा फारबिसगंज, बीरेन्द्र कुमार विक्रम पीएस अब्दुल टोला नरपतगंज व मो शाहनवाज आलम प्राथमिक विद्यालय कव्वाली टोला मुशहरी सिकटी शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।