Hindi NewsBihar NewsAraria NewsHanuman Mahotsav Concludes with Devotees Chanting Jai Shri Ram in Rajasthan

अररिया आरएस स्थित श्री महारथी मारुति सेवा सदन आश्रम मंदिर में हुआ हवन

अररिया में श्री महारथी मारुति सेवा सदन आश्रम मंदिर में हनुमान महोत्सव का समापन हुआ। श्रद्धालु जयकारा लगाते हुए राजस्थान के लिए रवाना हुए। नौ दिन तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए, जिसमें हवन,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 20 April 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
अररिया आरएस स्थित श्री महारथी मारुति सेवा सदन आश्रम मंदिर  में हुआ हवन

मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालु लगाते रहे जयकारा, हनुमान महोत्सव का समापन जय श्री राम जय हनुमान का नारा लगाते हुए राजस्थान के लिए रवाना हुई श्रद्धालुओं की टोली

अररिया, वरीय संवाददाता

अररिया आरएस स्थित श्री महारथी मारुति सेवा सदन आश्रम मंदिर अररिया में रविवार को श्री श्री 1008 ओम जी महाराज हवन अनुष्ठान किया। इस दौरान मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालु जयकारा लगाते रहे। बता दें कि श्री महारथी मारुति मंदिर अररिया में प्रति वर्ष हनुमान जन्मोत्सव समारोह में नौ दिवसीय विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान वैदिक परंपरागत विधि विधान से आयोजित करते हैं। इस बार भी नौ दिनो के दौरान मंदिर में पीठ स्थापना, गणपति पूजा-अर्चना, छप्पन भोग, रूद्राभिषेक, लक्षमी नारायण पूजा, सुन्दर कांड का सामूहिक पाठ, हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ,बजरंग बाण का सामूहिक पाठ, पूर्णाहूति, धार्मिक अनुष्ठान राजस्थान से आये हुए पंडितों द्वारा सम्पन्न कराया। शुक्रवार को पवन पुत्र का नगर भ्रमण तथा महा प्रसादी भोज का आयोजन भी हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। रविवार को अहले सुबह ही राजस्थान सें आये श्रद्धालुओं की टोली जय श्री राम जय हनुमान का नारा लगाते हुए राजस्थान के लिए रवाना हो गई ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें