त्योहार की तरह मनेगी पद्मश्री कलावती देवी की पुण्यतिथि
रानीगंज के कलावती महाविद्यालय में 23 नवंबर को पद्मश्री कलावती देवी की 36वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। प्राचार्य डॉ. दयानंद राउत की अध्यक्षता में बैठक में शोभायात्रा, श्रद्धांजलि...
रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज के कलावती महाविद्यालय कलावती नगर में आगामी 23 नवंबर को पद्मश्री कलवाती देवी के 36 वीं पुण्यतिथि के मौके पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सफलता को लेकर बुधवार को कलावती महाविद्यालय कलावती नगर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दयानंद राउत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. दयानंद राउत ने कहा कि 23 नवम्बर को पद्मश्री कलावती देवी के 36 वीं पुण्यतिथि त्योहार की तरह मनाया जायेगा। पुण्यतिथि के मौके पर भव्य शोभायात्रा, श्रद्धांजलि सभा के साथ सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। 23 नवम्बर को सुबह नौ बजे से भव्य शोभायात्रा कलावती स्नातक छात्रावास से रानीगंज मुख्य बाजार से निकलकर कलावती स्नातवक महाविद्यालय में समाप्त होगी। इसके बाद पद्मश्री कलावती देवी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया जायेगा। कलावती महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दयानंद राउत ने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि पीयू के कुलपति प्रो. (डॉ) पवन कुमार झा होंगे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में सांसद, विधायकगण, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए महाविद्यालय सचिव जगदीश प्रसाद जायसवाल ने अधिक से अधिक लोगों को समारोह में भाग लेकर पद्मश्री कलावती देवी को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील किया। शोभा यात्रा के संयोजक विनोद मेहता एवं सहसंयोजक राजीव कुमार ने भी बैठक को संबोधित किया। बैठक में महाविद्यालय के शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के अतिरिक्त स्थानीय शिक्षाविद मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।