Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाGrand Completion of Scout Guide Training Camp at Hipra Zenith Public School Jogbani

शारीरिक व पिरामिड प्रदर्शन के साथ मार्च पास्ट ने दिल जीता

जोगबनी के हिप्र जेनिथ पब्लिक स्कूल में स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम में प्राचार्या कविता खान और निदेशक खुर्शीद खान ने स्काउट गाइड झंडा फहराया। बच्चों ने शपथ ग्रहण किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 24 Nov 2024 12:46 AM
share Share

जोगबनी, हिप्र जेनिथ पब्लिक स्कूल दक्षिण माहेश्वरी में शनिवार को स्काउट गाइड प्रवेश, प्रथम सोपान और द्वितीय सोपान का प्रशिक्षण शिविर का भव्य तरीके से समापन हुआ। इससे पूर्व भारत स्काउट और गाइड अररिया के उपसभापति सह विद्यालय के प्राचार्या कविता खान और निदेशक खुर्शीद खान ने स्काउट गाइड झंडा फहराकर और स्काउट गाइड प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। तत्पश्चात स्काउट मास्टर शाहिद आलम और राज्य पुरस्कार स्काउट मोहम्मद सब्दुल ने संस्था का स्कार्फ पहनाकर अतिथियों को सम्मानित किया। इसके बाद बच्चों को दीक्षा संस्कार के अंतर्गत शपथ ग्रहण के बाद स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया गया। बच्चों के बीच शारीरिक प्रदर्शन, पिरामिड प्रदर्शन ,मार्च पास्ट और खेल प्रतियोगिताएं कराई गई। शिविर के पांचवें दिन आयोजित टेंट पिचिंग और कुकिंग के कार्यक्रम में सफलता प्राप्त करने वाले टीम को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रवेश, प्रथम सोपान एवं द्वितीय सोपान सफलता पूर्वक पूरा करने पर जिला संस्था के द्वारा प्रमाण पत्र देकर उनका पदोन्नति किया गया। जिला संगठन आयुक्त स्काउट बैजनाथ प्रसाद ने शिविर के संचालन में मदद करने के लिए विद्यालय परिवार को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। जिला संगठन आयुक्त ने यह भी बताया कि कुकिंग और टेंट पिचिंग में प्रथम स्थान वर्ग 7 सेक्शन ए एवं बी की छात्राओं को द्वितीय स्थान वर्ग 8 सेक्शन ए एवं बी की छात्राओं को एवं तृतीय स्थान 7 ए के छात्रों को प्राप्त हुआ। शिविर में सहयोगी के रूप में स्काउट मास्टर मोहम्मद शहीद आलम, राज्य पुरस्कार स्काउट मोहम्मद सबदुल एवं अंश कुमार, रवि कुमार के साथ विद्यालय परिवार के रविदास, अभिनव कुमार, इरफान अली, पायल लड्ढा, गणेश ठाकुर, सत्यम कुमार, विपिन कुमार, राजू झा और उज्जवल तरफदार आदि सक्रिय दिखे।ो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें