तलाकशुदा महिलाओं के लिए सरकार एकमुश्त देगी 25 हजार
कुर्साकांटा। निज प्रतिनिधि बिहार सरकार अल्पसंख्यक परित्यक्ता या तलाकशुदा महिलाओं का गुजारा भत्ता के...
कुर्साकांटा। निज प्रतिनिधि
बिहार सरकार अल्पसंख्यक परित्यक्ता या तलाकशुदा महिलाओं का गुजारा भत्ता के लिए 25 हजार रुपये एक मुश्त वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। सुयोग्य महिलाओं की पहचान के लिए प्रखंड में कैम्प लगाया जाएगा। बीडीओ मधु कुमारी ने बताया कि राज्य सरकार अल्पसंख्यक तलाकशुदा महिला को आर्थिक रुप से सबल बनाने के लिए वर्ष 2005 से गुजारा भत्ता देने के लिए दस हजार रुपये देती थी। लेकिन अब इसे बढ़ा कर 25 हजार रुपये कर दिया है। अल्पसंख्यक तलाकशुदा महिलाओं को लाभ देने के लिए पंचायतवार चिह्नित किया जाएगा। इसके लिये प्रखंड स्तर पर 8 फरवरी तक कैम्प लगाया जाएगा। चार से यह शुरू हो गया। नौ व 10 फरवरी को प्राप्त आवेदन की संवीक्षा की जाएगी। फिर 15 फरवरी से सुयोग्य लाभुकों को वित्त पोषण के लिए विभाग को अनुशंसा के साथ अग्रसरित किया जाएगा।
किस महिला को मिलेगा लाभ: वैसी अल्प संख्यक महिला जिनको पति दो वर्ष पूर्व छोड़ दिया है या फिर तलाक दे दिया है। उनको जीवन यापन की कोई व्यवस्था न हो या पूर्ण मानसिक अपंगता के कारण पति अपने परिवार का भरण पोषण करने में अक्षम है। उस महिला को ही इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए अपने रिश्तेदारों से अलग दो गवाह की अनुशंसा व सांसद, विधानमंडल के सदस्य, प्रमुख, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायत से संबंधित वार्ड के निवचित प्रतिनिधि द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र निर्गत देना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।