आवास प्लस एप पर वंचितों का जुड़ेगा नाम, गरीबों को मिलेगा आवास
प्रधानमंत्री आवास योजना के चयन के लिए सरकार ने प्रक्रिया में बदलाव किया है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन सर्वे किया जाएगा। बीडीओ नेहा कुमारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विकास मित्रों को आवास प्लस...
कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रधानमंत्री आवास योजना में चयन के लिए सरकार ने अब पूरा पैमाना बदल दिया है। योजना में लाभ देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ऑन लाइन सर्वे होगा। इसके लिए शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में बीडीओ नेहा कुमारी की अध्यक्षता में विकास मित्र व आवास सहायक की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आवास प्लस एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। बीडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रहे पात्र परिवारों को अपना नाम जुडवाने के लिए सरकार ने अब एक ओर मौका दिया है। पात्र परिवारों के मौजूदा आवास व प्रस्तावित स्थल की जिओ टैग फोटो व अन्य जानकारी आवास प्लस एप पर अपलोड करना है। इसमें ऐसे लोगों को जोड़ा जाएगा जिनके पास आवास नहीं है और बाद में उन्हें राशि दी जाएगी। वहीं बीडब्लूओ कलश कुमार ने कहा कि आवास प्लस एप के माध्यम से सर्वे किया जाना है। शासन की जो गाइडलाइन है उसी के आधार पर सर्वे कर लाभार्थियों को आवास लाभ दिया जाएगा। वही आवास पर्यवेक्षक धवन राज ने कहा कि आवास प्लस के माध्यम से नाम शामिल किए गए परिवारों का आधार अपडेट भी किया जाना है। मौके पर अंजलि कुमारी, संगीता देवी, चांदनी देवी, रामदेव ऋषिदेव, शंकर सादा, सुष्मिता कुमारी, शंभू राम, ज्योतिष प्रकाश आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।