Hindi NewsBihar NewsAraria NewsGovernment Action Against Beneficiaries Not Building Houses Under PM Awas Yojana

अररिया : आवास योजना के राशि का उठाव कर घर नहीं बनाने वालों पर होगी कार्रवाई

सिकटी में पीएम आवास और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत घर नहीं बनाने वाले लाभुकों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ परवेज आलम ने बताया कि 2016-21 में 39 और 2021-22 में 11 लाभुकों ने घर नहीं बनाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 9 Jan 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on

सिकटी। एक संवाददाता पीएम आवास व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत घर नहीं बनाने वाले लाभुकों पर अब विभागीय कार्रवाई कर राशि की रिकवरी की जाएगी। यह जानकारी देते हुए बीडीओ परवेज आलम ने बताया कि घर नहीं बनाने वाले लाभुकों पर सख्ती बरतते हुए घर बनवाने का निर्देश आवास सहायकों को दिया गया है । बीडीओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17से 2020-21में पीएम आवास योजना का लाभ लेकर अभी तक 39 लाभुकों ने घर नहीं बनाया है। वहीं 2021-22में 695 लाभुको को लाभ दिया गया था जिसमें 11 लाभुकों ने राशि लेकर घर नहीं बनाया है। इन लाभुकों पर कार्रवाई की जा रही है। अभी तक दहगामा पंचायत के नौ लाभुकों पर निलाम पत्र दायर कर दिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 99 लाभुकों को लाभ दिया गया था जिसमें नौ लाभुकों ने अभी तक घर नहीं बनाया है। मुख्यमंत्री सहायता योजना के तहत 110 लाभुकों को लाभ दिया गया था जिसमें 12 लाभुकों ने काम नहीं किया। प्रखंड कार्यालय से मिली आंकड़े के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2019-20 तक 5809 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयन हुआ। इनमें से 5707 लाभुकों के खाते में पीएम आवास योजना के तहत प्रथम किश्त की राशि दी गयी। वहीं वित्तीय वर्ष 2021-22 में 640 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किश्त की राशि दी गयी। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2023-24 सिकटी प्रखंड के 110 लाभुकों को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 में पीएम आवास योजना के राशि मिलने के बाद भी घर नहीं बनाने वाले में दहगामा से नौ लाभुक, कौआकोह से सात लाभुक, खोरागाछ से छह लाभुक, आमगाछी के चार लाभुक, बरदाहा के एक लाभुक, बेंगा के दो लाभुक, डेढुआ के दो लाभुक, मजरख के दो लाभुक, मुरारीपुर के एक लाभुक, ठेंगापुर के तीन लाभुक पड़रिया के एक व कुचहा के एक लाभुक ने राशि लेकर घर नहीं बनायी है। वहीं वित्तीय वर्ष 2021-22 जिन 11 लाभुकों ने पैसा लेकर घर नहीं बनाया है उनमें बेंगा पंचायत के पांच लाभुक, कौआकोह के दो लाभुक, मुरारीपुर एक, मजरख पंचायत के एक लाभुक, डेढुआ पंचायत के एक लाभुक व बोकंतरी पंचायत के एक लाभुक ने पीएम आवास योजना का राशि लेकर घर नहीं बनाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें