Hindi NewsBihar NewsAraria NewsFutsal League Match Kicks Off in Viratnagar with Local Teams Participation
विराटनगर में फुटसल लीग मैच
जोगबनी में विराटनगर वार्ड नौ के ज्यामबोरी नेक्सस लाउंज में फुटसल लीग मैच की शुरुआत हुई। क्लब के कार्यकारी निर्देशक शूभाशीष कोइराला ने बताया कि इस प्रतियोगिता में आधा दर्जन टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें...
Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 11 Nov 2024 12:12 AM
जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि विराटनगर वार्ड नौ स्थित ज्यामबोरी नेक्सस लाउंज में फुटसल लीग मैच शुरू हो रहा है। क्लब के कार्यकारी निर्देशक शूभाशीष कोइराला ने बताया कि फुटसल के विकास के लिए विराटनगर सिटी फुटसल क्लब के आयोजन में हो रहे प्रतियोगिता में आधा दर्जन टीम भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में स्थानीय टीम भी बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।