101 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच, मिली दवा
बथनाहा, एक संवाददाता। बुधवार को 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के कमांडेंट
बथनाहा, एक संवाददाता। बुधवार को 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम के दिशा निर्देशन में बाह्य सीमा चौकी के कार्यक्षेत्र में स्थित दामाडिगिह एवं बैजनाथपुर में नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर लगाया गया। मानव चिकित्सा शिविर में डॉ.लीला सहायक कमांडेंट, के द्वारा सीमावर्ती लोगों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की गई तथा उनके परामर्श के अनुसार 56वीं वाहिनी के चिकित्सालय शाखा के स्टाफ द्वारा मुफ्त दवाइयां दी गयी। इस शिविर में 101 सीमावर्ती ग्रामीण लाभान्वित हुए। सशस्त्र सीमा बल द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की गई। इस अवसर स्थानीय ग्रामीण व 56वीं वाहिनी के आठ अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।