छात्रों और युवाओं को मिलेगी नि:शुल्क कंप्यूटर की ट्रेनिंग
अररिया, निज प्रतिनिधि बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय, बिहार सरकार के

अररिया, निज प्रतिनिधि बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय, बिहार सरकार के अंतर्गत एक संस्था की ओर से स्कूली बच्चे और युवाओं को नि:शुल्क कंप्यूटर की ट्रेनिंग दी जाएगी। कौशल विकास योजना के तहत शहर के आश्रम रोड वार्ड नंबर 15 स्थित एसआईटी एजुकेशन सेंटर पर दिए जाने वाले इस ट्रेनिंग से काफी लोगों को फायदा होगा। संस्था के सेंटर कोऑर्डिनेटर शशि सिंह ने बताया कि 25 मार्च तक आवेदन लिया जाएगा। पंजीयन के तौर पर एक हजार रूपए का भुगतान करना होगा। इसके बाद मुफ्त में ट्रेनिंग दी जाएगी। कोर्स पूरा होने के बाद छात्रों को यह राशि उनके खाते में वापस कर दी जाएगी। संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक महलवाला के मुताबिक बिहार के हर ज़िले में आने वाले समय में स्किल डोमेन सेंटर्स खोले जाएंगे जिनका एकमात्र उद्देश्य छात्रों को विभिन्न विषयों के कोर्सेज की शिक्षा नि:शुल्क प्रदान करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।