प्राक् प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित हुआ मार्गदर्शन सह प्रेरणा सत्र
सुपौल के बीएसएस कॉलेज में प्राक प्रशिक्षण केंद्र में पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए नि:शुल्क कोचिंग और मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया गया। निदेशक डॉ. अमरेंद्र कुमार आनंद ने बताया कि...
सुपौल । वरीय संवाददाता जिला मुख्यालय स्थित बीएसएस कॉलेज में संचालित प्राक प्रशिक्षण केंद्र में मार्गदर्शन सह प्रेरणा सत्र का आयोजन महाविद्यालय स्थित सेमिनार हॉल में किया गया। संस्थान के निदेशक डॉक्टर अमरेंद्र कुमार आनंद ने बताया कि बिहार राज्य पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग पटना द्वारा जिले में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग संचालित की जाती है। छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी से संबंधित निशुल्क अध्ययन सामग्री भी प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुस्तक खरीदने के लिए 500 प्रति माह भी दिया जाता है। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. व कुमार ने की। जिला कल्याण पदाधिकारी संजय पासवान, जिला परियोजना पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रशिक्षु अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी जय कृष्ण कुमार राज कुमार एवं अशोक कुमार यादव समेत महाविद्यालय के शिक्षक डॉ सुधीर कुमार सिंह डॉ अरूण झा सुजीत कुमार डॉ सुमित कुमार डॉ रणधीर कुमार सिंह डॉ विमलांशु पाठक डॉ दीपक कुमार डॉ रजनीगंधा डॉ गोविंद प्रसाद तथा शिक्षकेतर कर्मचारी डॉ अखिल सिंह परमार श्री नवनीत कुमार श्री बृज किशोर खोखन बहादुर सहित अन्य मौजूद थे। प्रशिक्षण केंद्र के अक्षत सिंह परमार एवं अभिषेक कुमार सिंह ने कार्यक्रम की सफलता में अहम भूमिका निभाई। जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि सफलता हासिल करने के लिए सतत प्रयास के साथ-साथ निरंतर अभ्यास करना जरूरी है। जिला परियोजना पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र अपने उद्देश्य को हमेशा रखें तथा अच्छे पुस्तकों का अध्ययन करें प्राचार्य ने कहा कि सरकार का निरंतर प्रयास है कि पिछड़ा एवं अति पिछड़ा के छात्र प्रतियोगिता परीक्षा में अधिक संख्या में सफल हो इसको ध्यान रखते हुए उच्च टेक्नोलॉजी वाले क्लासरूम अच्छी किताबें विद्वान मेंटर तथा फैकल्टी की व्यवस्था उचित माहौल में प्राक् प्रशिक्षण केंद्र सुपौल में की गई है ।छात्र इसका लाभ उठाव उन्होंने कहा कि छात्रों में असीम संभावनाएं हैं जिसका प्रदर्शन वे प्रतियोगिता परीक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर अपने साथ-साथ अपने परिवार कॉलेज तथा जिले का नाम ऊंचा कर सकते हैं । निदेशक डॉक्टर अमरेंद्र कुमार आनंद ने बच्चों को प्राक प्रशिक्षण केंद्र में संचालित वर्ग फैकल्टी के साथ सरकार के द्वारा दिए गए लाभ की संपूर्ण जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।