Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाFraud Allegations Against Former HM of Kupaadi School FIR Filed

उत्क्रमित मवि कुपाड़ी के तत्कालीन एचएम पर मामला दर्ज

रानीगंज में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुपाड़ी के पूर्व एचएम अनमोल कुमार पर बीईओ चंदन प्रियदर्शी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन पर सरकारी कार्य में जालसाजी, राशि का गबन और कार्य में बाधा डालने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 24 Nov 2024 12:38 AM
share Share

रानीगंज। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुपाड़ी के तत्कालीन एचएम अनमोल कुमार पर रानीगंज बीईओ चंदन प्रियदर्शी के बयान पर रानीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्राथमिकी में सरकारी कार्य में जालसाजी, सरकारी राशि का गबन व सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है। रानीगंज बीईओ चंदन प्रियदर्शी ने रानीगंज ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुपाड़ी के तत्कालीन एचएम अनमोल कुमार द्वारा जालसाजी तरीक़े से विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव रानी देवी के स्थान पर अपनी दूसरी पत्नी किरण देवी का फ़ोटो एवम हस्ताक्षर तथा अपना फ़ोटो एवं हस्ताक्षर कार्यालय के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी द्वारा अभिप्रमाणित कराकर संचालन हेतु बैंक में जमा कर विद्यालय शिक्षा समिति के खाते का संचालन शुरू कर दिया। इस संबंध में स्पष्टीकरण पूछते हुए एचएम पद से हटा दिया गया। परंतु इसके द्वारा कोई स्पष्टीकरण का जबाब नहीं दिया गया। 16 नवम्बर को बैंक का लेखा विवरणी निकालने पर ज्ञात हुआ कि सरकारी राशि चार लाख 25 हजार रुपये जो छात्रवृत्ति, पोशाक, एवंअन्य मद का बैंक ऑफ बड़ोदा में था, जिसे निकालकर सरकारी राशि का गबन कर गए है। साथ ही इनके द्वारा विद्यालय का प्रभार वर्तमान प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार को नहीं दिया जा रहा है। जिससे विद्यालय का कार्य (सरकारी कार्य) भी बाधित हो गया है। इधर आरोपों को लेकर विद्यालय के तत्कालीन एचएम अनमोल कुमार ने बताया कि हमने 12 नवम्बर को ही सरकारी खाते में पांच लाख रुपये जमा कर दिया था। जमा रसीद की स्लीप भी वरीय अधिकारियों को भेज दिया है। विद्यालय के सचिव का चयन आमसभा का विधिवत किया गया था। लगाए गए सभी आरोप निराधार व बेबुनियाद है। वहीं बीईओ चंदन प्रियदर्शी ने बताया कि राशि जमा करने संबंधी हमारे पास कोई सूचना नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें